iPhone की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें क्यों बढ़े दाम

Join Us icon

टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल अपने महंगे आईफोन के लिए जानी जाती है। लेकिन, अब कंपनी के आईफओन और महंगे हो गए हैं। दरअसल, अब iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में Apple के कुछ आईफोन मॉडल की कीमत में इजाफा किया गया है।

एप्पल इंडिया की वेबसाइट, ई-कॉमर्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर यह आईफोन के मॉडल महंगी कीमत के साथ दिखाई दे रहे हैं। स्मार्टफोन के अलावा एप्पल की वॉच, आईपैड और मैक कंप्यूटर की कीमत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।

इस कदम के बाद Apple iPhone 11 Pro 64GB की कीमत पहले 99,900 रुपए थी जो कि अब 1,01,200 रुपए हो गई है। वहीं, इस डिवाइस के 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,13,900 रुपए और 1,31,900 रुपए से बढ़कर 1,15,200 रुपए व 1,33,200 रुपए हो गई है।

इसके अलावा iPhone 11 Pro Max के 64GB, 256GB और 512GB ऑप्शन की कीमत 1,11,200 रुपए, 1,25,200 रुपए और 1,43,200 रुपए से बढ़कर क्रमश: 1,09,900 रुपए, 1,23,900 रुपए और 1,41,900 रुपए हो गई है।
apple-iphone-price-hike
इसके अलावा, iPhone 8 के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। 64GB स्टोरेज वाले iPhone 8+ की कीमत अब 50,600 रुपए और इसके 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 55,600 रुपए हो गई है। वहीं, iPhone 8+ की शुरुआती कीमत 49,900 रुपए थी।

इसके अलावा आईफोन 8 के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 40,500 रुपए और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,500 रुपए हो गई है। हालांकि, एप्पल iPhone 11 की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं जो कि कॉफी पॉप्यूलर है।

इसलिए महंगे हुए आईफोन

आपको बता दें कि बजट के दौरान सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया था। यही कारण है कि एपल के तीनों लेटेस्ट डिवाइस पहले के मुकाबले अब ज्यादा महंगे हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 7, आईफोन 11 और आईफोन 10आर की कीमत किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here