
Apple iPhone Discount: आज यानी 7 सितंबर को Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने वाली है। वहीं, iPhone 14 Launch से पहले कंपनी के पुराने मॉडल iPhone 13 और iPhone 12 पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी गई है। अगर आपको लगता है कि आईफोन 14 को ज्यादा कीमत में पेश किया जाने वाला है, जिससे यह आपके बजट में नहीं आएगा तो आप आईफोन 13 और आईफोन 12 को खरीदने का विचार कर सकते हैं। आइए आगे जानते हैं कि कब और कहां इन iPhone Model को डिस्काउंट में खरीदा जा सकेगा।
यहां मिलेगा सस्ता iPhone
दरअसल, Amazon Great Indian Festival sale के दौरान iPhone 12 और iPhone 13 को डिस्काउंट में पेश किया जाने वाला है। हालांकि, हालांकि, अभी अमेजन सेल डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि Great Indian Festival sale उसी दिन से शुरू होगी जब Flipkart Big Billion Days sale 2022 की शुरुआत हो रही है। यानी अमेजन सेल भी इस महीने के आखिर में शुरू हो सकती है। इसे भी पढ़ें: iPhone 14 लॉन्च से लेकर, प्राइस, फीचर्स और मॉडल तक जानें फुुल डिटेल
Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान पेश किए जाने वाली डील्स के खुलासे के दौरान iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज पर बड़ी छूट उपलब्ध कराई जाने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दौरान फ्लिपकार्ट iPhone 13 और अन्य मॉडलों पर भी बड़ा डिस्काउंट देगी। यानी कि अब त्योहारी सीजन के दौरान एक नया आईफोन
खरीदने का सबसे अच्छा समय आ गया है।
इन फोन पर भी मिलेगा डिस्काउंट
इसके अलावा, अमेजन टीजर से यह भी खुलासा हुआ कि ई-कॉमर्स साइट पर कुछ लोकप्रिय फोनों पर भी छूट दी जाएगी, जिनमें iQOO 9T, OnePlus 10T, और कई अन्य Samsung, Realme, Redmi, iQOO, Oppo, Vivo, Lava, Nokia फोन शामिल होंगे। इसके अलावा, अमेजन टीवी, घरेलू उपकरणों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर भी छूट की पेशकश की जाएगी। इसे भी पढ़ें: iPhone 14 Series आज होगी लॉन्च, जानें कैसे देखें Apple Event लाईव और क्या होगा नए आईफोंस प्राइस
SBI कार्ड पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए, Amazon ने 10 प्रतिशत अतिरिक्त तत्काल छूट की पेशकश करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ साझेदारी की है। यह बैंक ऑफर एसबीआई डेबिट के साथ-साथ क्रेडिट पर भी उपलब्ध होगा।





















