12 सितंबर को लॉन्च होगा एप्पल आईफोन Xएस और साथ में दो नए मॉडल

Join Us icon

पिछले कुछ माह से एप्पल ने नए फोंस के बारे में काफी खबरें आ रही थीं। कई लीक में इस बात की जानकारी दी गई है​ कि पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है। वहीं हाल में यह सूचना दी गई थी कंपनी सितंबर के पहले सप्ताह में इन फोंस से पर्दा उठा सकती है और आज एप्पल द्वारा मीडिया इनवाइट शेयर कर दिया है। 12 सितंबर को एप्पल द्वारा एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस दौरान कंपनी इन फोंस से पर्दा उठा सकती है।

एप्पल का यह इवेंट कंपनी के यूएस स्थित कूपरर्टिनो के मुख्यालय में एप्पल के फाउंडर स्टिव जॉब्स के नाम पर रखे गए थियेटर में किया जा रहा है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट में गैदर राउंड का नाम दिया है। हालांकि इस मीडिया इनवाइट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और आशा की जा रही है कि कंपनी आईफोन के साथ राउंड शेप में एप्पल वॉच भी पेश करे। एंडरॉयड पाई के साथ लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड3, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर करता है रन
एप्पल आईफोन Xs मीडिया इनवाइट
जहां तक नए आईफोंस की बात है तो इस लीक के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कंपनी इस बार तीन अलग—अलग स्क्रीन साइज में पेश कर सकती है। एक मॉडल कम रेंज का होगा जिसमें 6.1—इंच की स्क्रीन हो सकती है और कंपनी इसे एलसीडी स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। वहीं दो मॉडल में कंपनी ओएलईडी स्क्रीन का उपयोग कर सकती है। इनमें एक मॉडल 5.8—इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है जबकि दूसरे मॉडल को कंपनी 6.5—इंच की स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है।

हालांकि इन फोंस के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन आशा है कि पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी फेसआईडी जैसे फीचर्स आ सकते है। हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि कंपनी 3डी टच को इस बार हटा सकती है। कुछ दिन पहले यह भी खबर आई थी कि कंपनी एक मॉडल को डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। एप्पल के कोड में डुअल सिम सपोर्ट देखने को मिला था।

No posts to display