Apple ला रही है नया और सस्ता iPhone SE2, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल आई सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/Apple-Logo.jpg

Apple ने हाल ही में अपना सबसे बड़ा वार्षिक ईवेंट संपन्न किया है। इस ईवेंट के मंच ने कंपनी ने कई शानदार प्रोडक्ट्स के साथ तीन नए आईफोन भी लॉन्च किए थे। इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल थे। ये तीनों ही आईफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक दे चुके हैं और सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं अब इस दिग्गज़ टेक कंपनी से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है, जिसमें कहा गया है कि Apple एक और नए आईफोन पर काम कर रही है और इसे iPhone SE2 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

iPhone SE2 के नाम से ही साफ हो जाता है कि यह फोन Apple के पुराने डिवाईस iPhone SE का ही अपडेटेड संस्करण होगा। Apple iPhone SE2 से जुड़ी यह जानकारी प्रसिद्ध टिपस्टर Ming-Chi Kuo ने दी है। कुओ का कहना है कि Apple नए फोन iPhone SE2 पर काम कर रही है जो तीन साल पहले लॉन्च हुए iPhone SE का नया व एडवांस वर्ज़न होगा। ​इनका कहना है कि iPhone SE2 साल 2020 की पहली तिमाही में टेक बाजार में दस्तक दे देगा।

iPhone SE2

Apple के इस आगामी आईफोन के नाम का खुलासा करने के साथ ही टिपस्टर द्वारा iPhone SE2 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। कुओ के अनुसार iPhone SE2 को Apple A13 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि यही चिपसेट हमें Apple की लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के तीनों डिवाईस iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में भी देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें : 12 जीबी रैम वाला OPPO Reno Ace शॉपिंग साइट पर लि​स्ट, 3 वेरिएंट्स के साथ 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च

iPhone 11 सीरीज़ को जहां 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस किया गया है वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार iPhone SE2 को Apple 3 जीबी रैम पर लॉन्च करेगी जो LPDDR4X RAM मैमोरी होगी। आगामी आई फोन के डिजाईन को लेकर कुओ ने कहा है कि iPhone SE2 को कंपनी द्वारा iPhone 8 जैसी लुक और डिजाईन पर लॉन्च किया जा सकता है। iPhone SE2 में 4.7 इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो नैरो बेजल्स वाली होगी।

iPhone 11 सीरीज़ इंडियन प्राइज़

Apple द्वारा लॉन्च की गई नई आईफोन सीरीज़ की कीमत की बात करें तो iPhone 11 को 64,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन पर्पल, रेड, व्हाईट, ब्लैक, ग्रीन और येलो कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह iPhone 11 Pro को 99,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है तथा iPhone 11 Pro Max की शुरूआती कीमत 1,09,900 रुपये है। ये दोनों मॉडल भारत में मीडनाईट ग्रीन, ग्रे/सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे ह्यू कलर में उपलब्ध हैं।