
प्रतिष्ठित टेक कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की ‘क्लॉस’ के लिए जानी जाती है। एप्पल ने जब से आईफोन की शुरूआत की है तब से ही इसे ऐलीट कैटेगरी का फोन माना जाता है। एप्पल के आईफोन जितने फेमस होते हैं उनकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है। आईफोन एक्स सीरीज़ के फोन एप्पल के सबसे मंहगे फोन है। लेकिन अब ये शानदार मोबाइल फोन इंडियन्स को सस्ते में मिलने वाले है। एप्पल जल्द ही भारत में इन स्मार्टफोंस का निर्माण शुरू कर सकती है और इसके चलते देश में आईफोंस की कीमत में भी भारी कमी आने वाली है।
एप्पल जल्द ही आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स और आईफोन एक्सआर जैसे हाईएंड आईफोन का निर्माण भारत में शुरू कर सकता है। अभी तक ये आईफोन विदेश में बनते थे और इनका भारत में आयात किया जाता था। विदेश में इम्पोर्ट करने की वजह से रिटेल स्टोर्स तक पहुॅंचते पहुॅंचते इन आईफोंस की कीमते बढ़ जाती थी और मंहगे प्राइस पर ये सेल के लिए उपलब्ध होते थे। लेकिन भारत में निर्माण शुरू होने पर एप्पल के लेटेस्ट आईफोंस की कीमतें इंडिया में बेहद ही कम हो जाएंगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार एप्पल सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में कपंनी के हाईएंड आईफोंस का निर्माण शुरू करना चाहती है। फिलहाल आईफोन एक्स सीरीज़ के इन फोन को चीन में बनाया जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट अनुसार एप्पल चीन में चल रहे प्लांट पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहती है और चीन से कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग बेस को शिफ्ट करने की योजना बना रही है। जानकारी मिली है कि फॉक्सकॉन अधिकारी जल्द ही भारत में अपने प्लांट के लिए दौरा भी करने वाले है।
आईफोन एक्स सीरीज़ के फोन का निर्माण भारत में कर के कंपनी एक ओर जहां देश में इस फोंस की कीमतों में कटौती करना चाहती है वहीं दूसरी ओर कम दाम पर आईफोन बेच कर भारत में अपने फोन की सेल की बढ़ाना चाहती है। बताया जा रहा है कि भारत में एप्पल के इन आईफोंस को फॉक्सकॉन द्वारा ही एसेंबल किया जाएगा और कंपनी तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में नए प्लांट की स्थापना कर सकती है। इस प्लांट में सिर्फ एप्पल के मंहगे हाईएंड आईफोन की बनाए जाएंगे।
भारतीय रेल में मिलेगा हवाईजहाज जैसा मजा, 3डी फिल्म के लेकर अनलिमिटेड वाई-फाई तक सब होगा फ्री
आपको बता दें कि फिलहाल भारत में एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन एसई का निर्माण किया जाता है और इन फोंस को विस्ट्रॉन कंपनी एसेंबल करती है। वहीं फॉक्सकॉन की बात करें तो यही कंपनी भारत में शाओमी के स्मार्टफोन भी बनाती है। रिपोर्ट में सामने आया है कि फॉक्सकॉन भारत में करीब 25 बिलियन का निवेश करने की योजना बना रही है। इस बड़ी धनराशि से ही प्लांट का विस्तार किया जाएगा और आईफोन का प्रोडक्शन भी इसी में शामिल होगा। कहा जा रहा है कि इस निवेश की वजह से 25000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।




















