
एप्पल ने अपनी आई पैड सीरीज़ में कल एक और नया डिवाईस जोड़ दिया है। इस बार एप्पल की ओर से 9.7-इंच आईपैड पेश किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत भारतीय करंसी अनुसार 28,900 रुपये है। एप्पल का यह नया डिवाईस दो मॉडल में पेश किया गया है जो आगामी 24 मार्च से अंर्तराष्ट्रीय बाजार में सेल के लिए लॉन्च हो जाएगा।
एप्पल की ओर से 9.7-इंच आईपैड को 32जीबी वाईफाई मॉडल और 32जीबी वाईफाई प्लस सेल्लुयर मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत क्रमश: 28,900 तथा 39,900 रुपये है। एप्पल का यह नया डिवाईस सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे ह्यू कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है तो आईओएस के लेटेस्ट वर्जन 10 आउट आॅफ द बॉक्स पर रन करेगा।
इस डिवाईस की स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो इसमें कंपनी की ओर से इसमें 64बिट ए9 चिपसेट का प्रयोग किया गया है। 9.7-इंच की बड़ी डिसप्ले यूजर्स को फोटो, वीडियो व गेमिंग में बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगी। टचआईडी, पिक्चर इन पिक्चर मोड, स्लाईड ओवर और स्पलीट स्क्रीन जैसे फीचर आईपैड को खास बनाते हैं।
अब तक आप आईफोन फैन होंगे लेकिन अब आप रेड आईफोन के देखकर इसके दीवाने हो जाएंंगे
इस नये आईपैड के साथ ही कंपनी ने आईपैड एयर को नये रूप में दुनिया के समक्ष पेश किया है, जो कम कीमत पर यूजर्स को एप्पल का भरोसा तथा बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह में यह आईपैड भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।



















