MacBook Air M4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/apple-macbook-air-m4-launched-india-price-specifications.jpg
Highlights

बीते दिन Apple ने M3 चिप के साथ नया iPad Air और iPad 11 पेश किया है। वहीं, कंपनी ने M4 चिप के साथ नया MacBook Air लॉन्च किया है। यह MacBook Air (M3 चिप) का सक्सेसर है, जिसे मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, कंपनी ने भारत में अपने आधिकारिक स्टोर से MacBook Air (M3 चिप) और MacBook Air (M2 चिप) को हटा दिया है। MacBook Air लाइनअप को अपडेट करने के अलावा, कंपनी ने भारत और ग्लोबल बाजारों में Mac Studio भी लॉन्च किया है।

MacBook Air M4 की भारत में कीमत और उपलब्धता

वैरियंट कीमत
256GB SSD Storage + 8 Core GPU + 16GB of RAM 99,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM 1,19,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB of RAM 1,39,900 रुपये
वैरियंट कीमत
256GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM 1,24,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM 1,44,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB of RAM 1,64,900 रुपये

MacBook Air M4 के स्पेसिफिकेशंस

Apple ने Mac Studio को अपडेट किया है, जिसमें अब M4 Max और नया M3 Ultra चिप शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें Thunderbolt 5 सपोर्ट और 512GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट भी जोड़ा है। इसके अतिरिक्त, नया Mac Studio अब Apple Intelligence और 600 अरब से अधिक पैरामीटर वाले बड़े लैंग्वेज मॉडल्स (Large Language Models) को सपोर्ट करता है।

आखिर में यह भी बता दें कि Apple ने अपनी आधिकारिक भारत की वेबसाइट से M2 और M3 MacBook Air को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है, लेकिन जब तक इनका स्टॉक उपलब्ध है। आप इन्हें अब भी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से ले सकते हैं।