
शानदार स्पेसिफिकेशन्स और दमदार बिल्ड क्वॉलिटी की बात आती है तो असूस के स्मार्टफोंस का नाम जरूर आता है। लो बजट से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेंज में असूस के फोन काफी पसंद किए जाते हैं। अपने फैन्स को कम कीमत पर स्मार्टफोन देते हुए असूस ने ‘ओएमजी डेज़’ की शुरूआत की है। इस दौरान असूस के 10 से ज्याद स्मार्टफोन वेरिएंट्स बड़ी छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इस स्पेशल सेल के दौरान असूस अपने फोंस पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
असूस की ओएमजी डेज़ सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 4 दिनों तक चलेगी। यह सेल कल यानि 6 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान असूस स्मार्टफोंस पर न सिर्फ प्राइज़ डिस्काउंट दिया जा रहा है बल्कि ये फोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
असूस के दमदार स्मार्टफोन ज़ेनफोन 5ज़ेड की बात करें तो इस फोन की कीमत कंपनी ने सीधे 8,000 रुपये कम कर दी है। 29,999 रुपये की कीमत वाले ज़ेनफोन 5ज़ेड के 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को अब 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 6जीबी/128जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से घटकर 24,999 रुपये और 8जीबी/256जीबी वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये से 28,999 रुपये हो गई है।
शाओमी रेडमी नोट 7 और रेडमी गो के वेरिएंट हुए लीक, जानें कितनी रैम पर इंडिया में होंगे लॉन्च
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 पर कंपनी 1,500 रुपये की छूट दे रही है। ओएमजी डेज़ के दौरान फोन 9,999 रुपये की कीमत वाले 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 11,999 रुपये की कीमत वाले 4जीबी/64जीबी वेरिएंट को 10,499 रुपये तथा 13,999 रुपये वाले 6जीबी/64जीबी वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
असूस की ओर से ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2, ज़ेनफोन मैक्स एम2 तथा ज़ेनफोन लाईट एल1 के सभी वेरिएंट 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। इस सेल के दौरान ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 का 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट 11,999 रुपये, 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा।
शाओमी दे रही है अपने स्मार्टफोंस पर 4,000 रुपये तक की छूट! जानें कौन-कौन से फोन है शामिल
इसी तरह ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ज़ेनफोन लाइट एल1 सेल के दौरान 4,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा।




















