16GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ ROG Phone 9 FE, जानें फुल डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/asus-rog-phone-9-fe-launched-in-thailand-price-specifications.jpg

ताइवान की टेक निर्माता कंपनी ASUS ने पिछले साल 2024 में लॉन्च की गई ROG Phone 9 सीरीज में नया मॉडल जोड़ दिया है। इसे Asus ROG Phone 9 FE नाम से ग्लोबल मार्केट थाईलैंड में पेश किया गया है। यह पहले के मॉडल्स से किफायती है और कई दमदार खूबियां प्रदान करता है। इसमें 16GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट जैसे कई स्पेसिफिकेशंस हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल की फुल डिटेल्स बताते हैं।

Asus ROG Phone 9 FE के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

ASUS ROG Phone 9 FE की कीमत और उपलब्धता (ग्लोबल)

ASUS ROG Phone 9 FE स्मार्टफोन 16GB रैम+256GB तक इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आता है जिसकी कीमत थाईलैंड में THB 29,990 यानी इंडियन करेंसी अनुसार करीब 77,500 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह केवल फैंटम ब्लैक रंग में मिलेगा।