ASUS Zenfone 12 Ultra के लेटेस्ट टीजर में डिजाइन और AI फीचर्स आए सामने, जानें क्या मिलेगा खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/asus-zenfone-12-ultra-design-teaser-ai-features-and-more.jpg
Highlights

कुछ दिनों पहले फोन के लॉन्च और डिजाइन को टीज करने के बाद ASUS Zenfone 12 Ultra को कंपनी के X हैंडल पर एक नए वीडियो के जरिए फिर से दिखाया गया है। Zenfone 12 Ultra, पिछले साल मार्च में लॉन्च किए गए Zenfone 11 Ultra का फ्लैगशिप सक्सेसर होगा। इस बार Zenfone 12 सीरीज का लॉन्च एक महीने पहले यानी 6 फरवरी को निर्धारित किया गया है। आइए, आगे लेटेस्ट टीजर और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन टीजर

ASUS ने X.com पर 15 सेकंड की एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें फोन का फ्रंट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड दिखाया गया है।

टीजर की डिटेल्स:

डिस्प्ले एकसमान संकीर्ण बेजेल्स के साथ सपाट दिखता है यह अपने पूर्व मॉडल की तुलना में पतला है। सेल्फी स्नैपर एक सेंटर में कटआउट के अंदर दिया गया है। फोन में चमकदार साइड फ्रेम के साथ सियान जैसा रंग है। रियर कैमरा फ्रेम भी इसी चमक को शेयर करता है। यह कैमरा आइलैंड काफी बाहर की ओर निकला हुआ दिखाई देता है। कैमरा पैनल का वास्तविक रूप अभी तक सामने नहीं आया है। यह फिर से डिजाइन किया हुआ लग सकता है।

ASUS Zenfone 12 Ultra डिटेल्स (संभावित)

चूंकि जेनफोन 11 अल्ट्रा भारत में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि सक्सेसर भी इंडिया में नहीं आएगा।