
Asus Zenfone 8 सीरीज को 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर पिछले कई माह से जानकारियां आ रही थी। वहीं आज कंपनी ने साफ कर दिया है को अगले महीने 12 मई को ऑफिशियल कर दिया जाएगा। इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी एक ऑनलाइन इवेंट करने वाली है और जिसे भारत में रात को लगभग साढ़े 10 बजे देखा जा सकेगा। गौरतलब है कि असूस ने हाल में ही अपने गेमिंग सीरीज फोन ROG 5 को इंडिया सहित ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है जो कि फिलहाल मार्केट में उपलब्ध सबसे पावरफुल फोन में से एक माना जा रहा है। वहीं अब कंपनी ने Zenfone 8 की तैयारी कर ली है।
कितने मॉडल होंगे लॉन्च
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार असूस जे़नफोन सीरीज में कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है। Zenfone 8 के अलावा Asus Zenfone 8 Pro और Zenfone 8 Mini की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन इन्हें लेकर काफी लिक्स आ गए हैं। इसे भी पढ़ेंः Realme GT Neo स्मार्टफोन भारत में Realme X7 Max के नाम से हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल
देखें लेटेस्ट वीडियो: Redmi Note 10 vs Realme 8 5G Camera Comparison
Asus Zenfone 8 के स्पेसिफिकेशन
Asus Zenfone 8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की Super AMOLED डिसप्ले देखने को मिल सकती है। कंपनी इसे फोन के 8 GB RAM मैमोरी के साथ पेश कर सकती है। हालांकि इसका एक मॉडल Zenfone 8 Pro में 16 GB की RAM मैमोरी हो सकती है। इसे भी पढ़ेंः iQOO 7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले हुआ कीमत का खुलासा, 26 अप्रैल को देगा दस्तक
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा 128 GB और 256 GB का मैमोरी वेरियंट हो सकती है। रही बात कैमरे की तो प्राइमरी कैमरा 64 MP का हो सकता है।
Asus Zenfone 8 Mini की बात करें तो कंपनी उसे 5.9 इंच की स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। हाल में यह मॉडल गीकबेंच पर आया था जहां से 16 GB रैम और Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट कर जानकारी देखने को मिली थी।
वहीं असूस के सभी जे़नफोन 8 सीरीज के फोन को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है।














