
Realme, Xiaomi, Samsung, OPPO, Oneplus और Vivo कहने को तो ये सभी अलग-अलग मोबाइल ब्रांड हैं लेकिन इनके स्मार्टफोंस को जो चीज एक बनाती है, वह है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम। Google हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम यानी OS की नई अपडेट लेकर आती है जो SmartPhones को नए आर्कषक और एडवांस फीचर्स प्रदान करती है। इस वक्त गूगल का सबसे नया ओएस Android 12 है। एंड्रॉयड 12 नई अपडेट्स और शानदार फीचर्स से लैस है। स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए मोबाइल फोंस को Android 12 OS से लैस करके बाजार में उतारने लगी है। नए स्मार्टफोन जहां एंड्रॉयड 12 के साथ आ रहे हैं वहीं पुराने मोबाइल में भी नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। Android 13 Developer Preview जारी हो चुका है और अगले महीने में Android 13 Beta वर्ज़न भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। आगे हमनें मौजूदा एंडरॉयड 12 के फीचर्स व अपडेट्स की डिटेल्स शेयर की है जिनसे पता चला है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किन खूबियों से लैस है।
Deeply Personal
1. डिजाईन
लुक के मामले में Android 12 पिछले वर्षों में आए एंड्रॉयड ओएस से पूरी तरह से अलग है। इस ओएस में गूगल ने डिजाईन पर काफी काम किया है। फोन के स्टार्ट होने के लेकर उसमें किए जाने सभा काम तथा ऐप फंक्शन इत्यादि के डिजाईन और लेआउट में आर्कषक बदलाव देखने को मिलेगा। थीम से लेकर ट्रांजिशन तक सभी बेहद डायनामिक रखी गई है।
2. कलर
एंड्रॉयड 12 के बाद अब स्मार्टफोन सिर्फ लाइट या डार्क थीम पर ही काम नहीं करेगा। इस नए Android OS के बाद आपके स्मार्टफोन में कई रंगों की थीम काम करेगी। एंड्रॉयड 12 को कुछ ऐसा बनाया गया है कि अपने फोन में आप जिस भी फोटो का वॉलपेपर लगाएंगे। फोन उस फोटो के कलर के हिसाब से ही फोन की थीम बदल देगा। होम स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट और टाईम वॉच भी फोटो के अनुरूप ही दूसरे रंग में तब्दील हो जाएगी। यह भी पढ़ें : Android Smartphone में OS और UI का क्या है काम, जानें क्यों है सभी ब्रांड्स के अलग-अलग ओएस
3. नोटिफिकेशन
अभी तक जब भी स्मार्टफोन को यूज़ करने के लिए हाथ में उठाया जाता था, तो सबसे पहले फोन की स्क्रीन भी नोटिफिकेशन्स की भीड़ नज़र आती थी और पूरी डिसप्ले विभिन्न ऐप्स की नोटिफिकेशन्स से भरी होती थी। लेकिन Android 12 में ऐसा नहीं होगा। फोन लॉक हो या अनलॉक, स्क्रीन पर कोई भी नोटिफिकेशन फालतू नहीं पड़ी रहेगी। इस नए ओएस में नोटिफिकेशन्स का अलग से पैनल बनाया गया है जिसे नीचे स्क्रॉल करके उसे चेक किया जा सकता है।
4. Widget
Android 12 OS के साथ गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में मौजूद विजेट्स के डिजाईन भी बदल दिए हैं। विजेट्स की शेप, लुक और कलर के साथ ही उन्हें यूज़ करने के साथ दौरान सामने आने वाली ऐनिमेशन भी अब पहले से अलग होगा। एंड्रॉयड 12 में ये विजेट्स पहले से अघिक स्मूथ, कलरफुल और वायब्रेंट दिखाई देंगे और इन्हें यूज़ करने का तरीक भी बेहद खूबसूरत रहेगा। जैसे घड़ी का साईज बड़ा कर दिया गया है और वॉल्यूम व रिंगर बार, कैलेंडर, वैदर, म्यूजिक प्लेयर इत्यादि की शेप में बदलाव किया गया है।
Private and Secure
5. पासवर्ड
Android 12 में स्मार्टफोन यूजर्स की डाटा सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है। अलग अलग वेबसाइट्स पर यूज़ की जाने वाले पासवर्ड्स को गूगल द्वारा सिक्योर रखा जाएगा। ये पासवर्ड्स न सिर्फ सुरक्षित तरीके से सेव रहेंगे बल्कि साथ ही जरूरत पड़ने पर चंद क्लिक्स में ही रिक्वायर्ड ऑप्शन में फिल भी हो जाएंगे। गूगल क्रोम और एंड्रॉयड ओएस ने मिलकर इसपर काम किया है।
6. ट्रांसपेरेंसी
Google ने वायदा किया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के डाटा को लेकर पूरी तरह से पादर्शिता रखी जाएगी कि उपभोक्ता का कौन सा डाटा कब और कहां यूज़ किया जा रहा है। Apple iPhone के ios की ही तरह अब एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर इंडिकेटर दे दिया है जो बताता रहेगा कि कब कब फोन का माइक या कैमरा यूज़ हो रहा है। यानि जब भी कोई ऐप्लिकेशन फोन का कैमरा या माइक्रोफोन यूज़ करेगी, उसी वक्त स्क्रीन पर छोटी की हरी लाईट जल उठेगी। यह भी पढ़ें : अगर आपके घर के आस-पास भी लगा है कोई मोबाइल टॉवर तो जरूर पढ़ें यह खबर!
7. Privacy Dashboard
एंड्रॉयड 12 में प्राइवेसी डैशबोर्ड को भी जोड़ा गया है जो बेहद काम का फीचर है। यह टूल हर उस बात का हिसाब रखेगा कि कब-कब, किस ऐप द्वारा कितनी देर तक मोबाइल के डाटा, लोकेशन, इंटरनेट इत्यादि का यूज़ किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां यूजर अपनी मर्जी से चुन भी सकेंगे कि उन्हें किस ऐप को किस चीज का एक्सेस देना है या हटाना है। स्मार्टफोन यूजर अपनी च्वाइस से लोकेशन की सटिकता भी डिसाइड कर पाएंगे कि ऐप को आपकी लोकेशन की कितनी एक्यूरेट जानकारी देनी है।
8. Private Compute Core
Android 12 में गूगल ने प्राइवेट कम्प्यूट कोर को भी शामिल किया है। इसके जरिये मोबाइल यूजर्स की कुछ लाईव जानकारियों को जैसे लाईव कैप्शन, नाउ प्लेइंग और स्मार्ट रिप्लाई को निजी ही रखा जाएगा। ये फीचर्स AI कैपेबिलिटी से बाहर रखे जाएंगे, जिसके चलते बेवजह की एडवरटाईज़मेंट से यूजर्स को परेशानियां नहीं होगी। आपस की बातचीत व भाषाओं को भी नेटवर्क से अलग और प्राइवेट ही रखा जाएगा।
Better Together
9. मल्टी डिवाईस कनेक्टिविटी
बैटर टुगेदर के जरिये गूगल ने स्मार्टफोन को सिर्फ कॉलिंग या इंटरनेट तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि मोबाइल फोन का यूज़ अन्य उपकरणों के साथ ही करने पर जोर दिया है। एंड्रॉयड 12 में मल्टी डिवाईस कनेक्टिविटी के जरिये स्मार्टफोन को टीवी, फ्रिज, लाईट व अन्य होम अप्लायंसेज के साथ-साथ लैपटॉप इत्यादि के साथ कनेक्टिविटी को आसान और फायदेमंद बनाया है।
10. सिंगल टैप
स्मार्टफोन और लैपटॉप की ही बात की जाए तो Android 12 के साथ यह मुमकिन हो जाएगा कि आप मोबाइल फोन में सिंगल टैप से ही लैपटॉप को अनलॉक कर पाएं। सिर्फ इतना ही नहीं स्मार्टफोन में आ रहे मैसेज, कॉन्टेक्ट्स इत्यादि को भी लैपटॉप के जरिये एक्सेस किया जा सकेगा। यानि लैपटॉप पर काम करते वक्त फोन कहीं दूर रखा हो तो भी यूजर लैपटॉप से उसे ऑपरेट कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : अधिक Virtual RAM वाला फोन खरीदने में समझदारी है या फिर ज्यादा Physical RAM वाला फोन लेना है बेस्ट, जानें यहां
11. टीवी रिमोट
टेलीविज़न देखने के दौरान हम कुछ-कुछ मिनटों बाद चैनल बदलते रहते हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि टीवी का रिमोट टूट गया या बैटरी सेल खत्म हो गए। लेकिन एंड्रॉयड 12 के साथ टीवी देखने को अंदाज भी बदल जाएगा। स्मार्टफोन के जरिये ही टेलीविज़न को ऑपरेट किया जा सकेगा और इसके लिए किसी बाहरी ऐप इत्यादि की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
12. डिजिटल कार-की
होम अप्लायंसेज या टीवी रिमोट से ही आप खुश हो रहे हैं तो बता दें कि Android 12 इससे बहुत कुछ ज्यादा और बेहतर करने के लिए डिजाईन किया गया है। गूगल ने डिजिटल कार की को पेश किया है जिससे स्मार्टफोन के जरिये ही कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा। वहीं अगर अपनी कार किसी दोस्त को दे रहे हैं तो यह डिजिटल चाबी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ दूसरे के फोन पर भी ट्रांसफर की जा सकेगी।
























