5000 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट फिटनेस बेंड, ये रही लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Best-Fitness-Band-under-rs-5000.jpeg

फिटनेस बेंड फिजिकल ऐक्टिविटी ट्रैक करने के साथ आपके सभी नोटिफिकेशन ट्रैक करने काफी मददगार होते हैं। अगर आप अपनी जेब ज़्यादा ढीली किए बगैर बेस्ट फिटनेस बैंड सर्च कर रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपके लिए 5000 रुपये से कम की क़ीमत में आने वाले बेस्ट फ़िटनेस बैंड की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में कुछ हाई क्वालिटी फ़िटनेस ट्रेकर मौजदू हैं जो आपकी ऐक्टिविटी, स्लीप क्वालिटी, फिटनेस ट्रेकिंग समेत दूसरी ऐक्टिविटी पर नज़र बनाए रखती हैं। इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन के नोटिफिकेशन्स भी ट्रैक करती हैं। इस लिस्ट में 5000 रुपये तक की क़ीमत के स्टायलिश फिटनेस बैंड हैं जिन्हें आप अपने किसी भी आउटफ़िट के साथ ट्राई कर सकते हैं। यहां हम आपको 5000 रुपये तक की फिटनेस बैंड के बारे में बता रहे हैं।

Mi Band 5

Mi Band 5 शाओमी की भारत में लेटेस्ट फिटनेस बेंड है। इसकी कीमत 2,499 रुपये की है। शाओमी की लेटेस्ट Mi Band 5 बेंड में कंपनी ने मैग्नेटिक चार्जिंग मैकेनिज्म, बड़ा डिस्प्ले और पहले से दमदार प्रोसेसर दिया है। शाओमी का फिटनेस बेंड 11 स्पोर्ट्स मोड, अलग अलग तरह के वर्कआउट के साथ वुमैन मैन्सुअल साइकल ट्रैक करता है। इस फिटनेस बेंड के दूसरे हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें PAi, इंप्रूव हार्ट रेट और स्लीप सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें रिमोट शटर बटन, कस्टमाइज्ड वॉच फेस, म्युजिक कंट्रोल, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन्स, वेदर फोरकास्ट, टाइमर और अलार्म जैसे फीचर दिए हैं। Mi Band 5 बैंड 5ATM वाटर रजिस्टेंट डिज़ाइन के साथ आता है।

Editor's Choice

Fastrack reflex 2.0

Fastrack reflex 2.0 फिटनेस बेंड ब्लूटूथ की मदद से iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसे पर कनेक्ट किया जा सकता है। इस फिटनेस बेंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लैक एंड व्हाइट टच डिस्प्ले दिया गया है। इ सके साथ ही यह बेंड सिंगल चार्ज पर दस दिनों तक की बैटरी बैकअप ऑफर करता है। इस फिटनेस बेंड के दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें डिस्टेंस, स्टेप और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर दिए हैं। इसके साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकिंग भी दिया गया है। यूजर्स डिस्प्ले पर क्लिक कर कॉल और मैसेज रिसीव कर सकते हैं। यह बेंड थर्मोप्लास्टिक का बना हुआ है। Fastrack reflex 2.0 को भारत में 1,195 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Budget pick

GOQii Smart Vital

शाओमी और फास्टट्रैक की तरह GOQii भी मार्केट में मौजूद विश्वसनीय बेंड में से एक है। कंपनी का नया फिटनेस बेंड Smart Vital है। इस बेंड में 24×7 हार्ट मॉनीटरिंग सिस्टम, SpO2 मॉनीटर जैसे फीचर दिए हैं। इस फिटनेस बेंड में 1.3-इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस फिटनेस बेड में भी मैसेज और कॉल ट्रैकिंग के साथ स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न जैसे फीचर दिए गए हैं। GOQii Smart Vital स्मार्ट बेंड को भारत में 4,440 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Premium

OnePlus Band

OnePlus हाल में ही फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। OnePlus Band में कंपनी ने 13 एक्सरसाइज मोड, SpO2 मॉनीटर के साथ हार्ट रेट ट्रैकर दिए गए हैं। इस बैंड को OnePlus Health ऐप की मदद से एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकता है। IP68 सर्टिफाइड OnePlus Band 50 तक वाटर प्रूव है। इस वॉच में कंपनी ने 1.1 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें कॉल मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल प्लेबैक और वॉच फेस जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में यह करीब 2 हफ्ते का बैकअप ऑफर करती है। OnePlus Band को करीब 2,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Value for money

OPPO Smart Band

OPPO Smart Band में कंपनी ने 1.1-इंच का AMOLED डिस्प्ले, SpO2 मॉनीटरिंग और 12 वर्कआउट मोड्स दिए हैं। OPPO Smart Band के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10 दिनों का बैकअप ऑफर करती है। इस फिटनेस ट्रैकर का वजन मात्र 10 ग्राम जिसके चलते इसे पहन कर आसानी से सोया भी जा सकता है। OPPO Smart Band को भारत में 2,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

Feature packed

दूसरे फ़िटनेस बेंड

ShoptoShop

Also consider

Zebronics Zebfit 450

Value for money

MevoFit Bold HR

Popular
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

Noise ColorFit 2

User recommended

Realme Band

Feature packed

GOQii Vital 3.0

Premium

भारत में 5,000 रुपये से कम कीमत के फिटनेस बेंड

मॉडल कीमत
Mi Band 5 Rs 2,499
Fastrack reflex 2.0 Rs 1,195
GOQii Smart Vital Rs 4,440
OnePlus Band Rs 2,499
OPPO Smart Band Rs 2,499
ShoptoShop Rs 599
Zebronics Zebfit 450 Rs 1,497
MevoFit Bold HR Rs 1,799
Noise ColorFit 2 Rs 1,699
Realme Band Rs 1,999
GOQii Vital 3.0 Rs 3,880