
आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल कॉलिंग, फोटो क्लिक करने और मैसेजिंग तक ही सीमित नहीं रहा है। स्मार्टफोन यूजर्स के बीच एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो कि फोन पर हैवी गेमिंग करना पसंद करता है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अपने फोन ज्यादा से ज्यादा फीचर्स से लोड कर पेश कर रही हैं, जिससे मोबाइल गेमिंग करने वाले यूजर्स को उनके फोन पसंद आए। वहीं, कुछ कंपनियां तो अपने फोन्स को गेमिंग फोन के कैटेगरी में ही पेश करने लगे हैं। अगर आप भी एक शानदार रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ ग्राफिक्स कार्ड, ज्यादा स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन पर गेम खेलने का एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं मार्केट में मौजूद बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
यहां हम 2021 में भारत के कुछ बेहतरीन गेमिंग फोन की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं जो फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आते हैं। इस लिस्ट में स्मार्टफोन कंपनी जैसे ASUS, POCO, OnePlus और Samsung के फोन्स शामिल हैं। इन कंपनियों के फोन पर आप Battlegrounds Mobile India, Free Fire, Asphalt, COD Mobile, Garena Free Fire और Fortnite जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले बेस्ट फोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत: महज 9,999 रुपए
Best gaming phones in India
ASUS ROG Phone 5
अगर आप एक शानदार गेमिंग फोन लेने का विचार कर रहे हैं तो ROG Phone 5 को खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने 12GB रैम के साथ पेश किया था। इसके लिए आपको 57,999 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा इस फोन 20.4:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 2448 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है जिसे आईकेयर लेयर से कोट किया गया है। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट दिया गया हैै।
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का SONY IMX686 सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह फोन डुअल बैटरी सपोर्ट करता हैं जिनकी पावर 3,000एमएएच है। इस हिसाब से फोन में कुल 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के साथ ही यह स्मार्टफोन 65वॉट हायपर फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 120Hz डिसप्ले वाले बेस्ट SmartPhone, यहां देखें फुल लिस्ट अभी के अभी
iQOO 7 Legend
यह Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 888 प्रोसेसर iQOO 7 Legend वाला इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 660 GPU है। इसके अलावा फोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आइकू 7 लेजेंड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें 6.62 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,400mAh की बैटरी है। साथ ही फोन की शुरुआती कीमत 39,990 रुपए है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम वाले दमदार स्मार्टफोन की फुल लिस्ट, कीमत: 20,000 रुपए से भी कम
Mi 11 Ultra
इस फोन की शुरुआती कीमत 69,990 रुपए है। मी 11 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए मी 11 अल्ट्रा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल और फिल्ड-ऑफ-व्यू कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन Android 11 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126×294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है।
OnePlus 9 Series
वनप्लस ने हाल ही में पेश की OnePlus 9 सीरीज के फोन्स को 12जीबी तक की रैम के साथ पेश किया था। इसके अलावा यह फोन 120Hz डिसप्ले के साथ आते हैं। गेमिंग के लिए इस सीरीज के फोन बेस्ट कहे जा सकते हैं। वहीं, अगर बात करें इस लाइनअप की तो इसमें आने वाले सभी तीन फोन OnePlus 9R, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में हाई रिफ्रेश रेट ऐमोलेड डिसप्ले भी दी गई है। वहीं, वनप्लस 9 आर और वनप्लस 9 की स्क्रीनसाइज और रिज़ॉल्यूशन एक समान है। दोनों फोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.55-इंच की डिसप्ले है। वहीं OnePlus 9 Pro एक बड़ी 6.67-इंच LTPO डिसप्ले को स्पोर्ट करता है जो QHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है।
इसके अतिरिक्त, फ्लैगशिप वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो दोनों में स्नैपड्रैगन 888 SoC, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, हैसलब्लेड कैमरा और 4,500mAh की बैटरी है। इसके अलावा वनप्लस 9 में आईपी रेटिंग भी है। दूसरी ओर OnePlus 9R, स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ 48MP क्वाड रियर कैमरा व 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R के 12जीबी रैम मॉडल की कीमत क्रमश: 54,999 रुपये, 69,999 रुपये और 43,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S21 series
Samsung Galaxy S21 सीरीज के अंदर आने वाले सभी फोन पर गेमिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। इस सीरीज के अंदर कंपनी के तीन फोन आते हैं जो कि हाई स्पेसिफिकेशन से लैस है। इसके अलावा तीनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले है। इस सीरीज के अंदर आने वाला सैमसंग Galaxy S21 में 6.2-inch FHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिसप्ले है। वहीं, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra में 6.7-इंच और 6.8-इंच Infinity-O Dynamic AMOLED डिसप्ले है। इसके अलावा फोन्स Exynos 2100 SoC के साथ खरीदे जा सकते हैं। वहीं, इन हैंडसेट में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मौजूद है।
गैलेक्सी S21, S21 +, और S21 अल्ट्रा में क्रमशः 4,000mAh, 4,800mAh और 5,000mAh की बैटरी है। कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 21 और एस 21 प्लस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है जिसमें ओआईएस के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा, 3X हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। अल्ट्रा में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा हैं, जिसमें OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 10x ऑप्टिकल “सुपर” टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और दो 10MP लेंस हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज़ की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होती है।
iPhone 12
Apple का फ्लैगशिप फोन iPhone 12 एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन नहीं है, लेकिन इसमें A14 बायोनिक चिप है, जो आपके गेमिंग के शौक को पूरा करने में पूरी मदद करती है। हैंडसेट में हाई ग्राफिक्स वाले गेम को भी हाई क्वालिटी में खेला जा सकता है। iPhone 12 में 6.1 इंच का XDR OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन 2,532 x 1,170p रेजोल्यूशन और HDR सपोर्ट करता है।
इसके अलावा iPhone 12 स्पेक्स में फेस आईडी टेक, IP68 रेटिंग, डुअल 12MP रियर-फेसिंग कैमरा, 12MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज ऑनबोर्ड, 5G कनेक्टिविटी और 2,815mAh की बैटरी शामिल है, जो औसतन 8-10 घंटे तक चलती है। भारत में इस फोन को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S20 FE
जो उपयोगकर्ता सैमसंग के सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले के प्रशंसक हैं, लेकिन फ्लैगशिप S21 सीरीज से ज्यादा किफायती ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो वह गेमिंग के लिए Galaxy S20 FE को खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन भी है। हैंडसेट में 6.5-इंच की FHD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह Android 11 OS पर OneUI 3.1 कस्टम लेयर के साथ चलता है।
भारत में सबसे अच्छे गेमिंग फोन की लिस्ट में शामिल सैमसंग गैलेक्सी S20 FE में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी है। सेटअप में 12MP का वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP का टेलीफोटो और 30x तक का सुपर-रिज़ॉल्यूशन ज़ूम शामिल है। आगे की तरफ, फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का स्नैपर है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE भारत में 55,999 रुपये में बिक रहा है।
Poco X3 Pro
अगर आप कम कीमत में एक गेमिंग फोन की तलाश कर रहे हैं तो POCO X3 Pro को खरीदा जा सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। वहीं, गेमिंग के लिए खास इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है। पोको एक्स3 प्रो को LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक से लैस किया गया है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए POCO X3 Pro को कंपनी द्वारा 5,160एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है। पोको का दावा है कि एक बार के चार्ज में इस फोन की बैटरी 11 घंटे का गेमिंग टाईम और 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम देने की क्षमता रखती है। फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज के करने के लिए पोको एक्स3 प्रो को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
इसके अलावा POCO X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है तथा दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक डेफ्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एक्स3 प्रो एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme X7 Pro
Realme की एक्स-सीरीज के फोन रियलमी एक्स7 प्रो में भी मोबाइल गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। Realme X7 Pro में फ्लैगशिप MediaTek Dimensty 1000+ SoC है जो कि 5G मॉडेम बिल्ट-इन से लैस है। हैंडसेट के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 119-डिग्री (FOV) और f / 2.3 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट शॉट्स के लिए 2MP स्नैपर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP स्नैपर को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले है।

स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। Realme X7 की भारत में कीमत 29,999 रुपए है।
Moto G40 Fusion
लो बजट में अगर गेमिंग फोन की तलाश कर रहे हैं तो मोटोरोला का मोटो जी40 फ्यूजन एक अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है। Moto G40 Fusion स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इस चिपसेट के साथ मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम दी गई है। वहीं, Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में दमदार 6000mAh की बैटरी दिया गया है, जो 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, WiFi और Bluetooth जैसे सभी फीचर मिलते हैं।
डिस्प्ले की बात करें तो Moto G40 Fusion स्मार्टफोन 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला के फोन दी गई डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है। साथ ही Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा के साथ मोटोरोला के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
























