क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं जो PUBG Mobile का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ? कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे युवा और बच्चे तो यकिनन इस मोबाइल गेम को बहुत ज्याद मिस कर रहे होंगे। लेकिन अब आपका यह ‘दुख’ जल्द ही खत्म होने वाला है। पबजी फैन्स के लिए बेहद बड़ी खबर सामने आई है। KRAFTON कंपनी ने आज भारत में PUBG Mobile के नए वर्ज़न को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह नया, एडवांस और मजेदार पबजी गेम अब भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम के साथ खेला जाएगा।
उपर मौजूद वीडियो देखकर यकिनन आपका उत्साह भी चरम पर पहुंच गया होगा। बता दें कि साउथ कोरियन वीडियो गेम डेवलेपर कंपनी KRAFTON ने आज आधिकारिक तौर पर अपने नए गेम के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से इस मोबाइल गेम को BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम के साथ पेश किया गया है जो PUBG Mobile का ही नया और उन्नत वर्ज़न है। यह भी वर्ल्ड क्लॉस AAA multiplayer गेम है जो खास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन के लिए कितनी GB RAM है काफी? क्या वाकई में है 8जीबी और 12जीबी रैम वाले मोबाइल की जरूरत
पहले से ज्यादा मजेदार
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का गेमिंग एक्सपीरियंस PUBG Mobile से भी ज्यादा मजेदार ओर रोमांचक होगा। क्रॉफ्टन ने बताया है कि यह भी एक फ्री-टू-प्ले गेम होगा जिसमें पहले वाले पबजी की ही तरह टूर्नामेंट्स और लीग्स आयोजित होते रहेंगे। वहीं गेम में प्लेयर स्कीन और आउटफिट भी पहले जैसी ही देखने को मिल सकती है। गेम के टीज़र ने भी हिंट दे दिया है कि इसका स्वाद पहले वाले पबजी जैसा ही होगा लेकिन मसाला थोड़ा ज्यादा चटपटा रखा जाएगा।
कब से कर पाएंगे डाउनलोड
टीज़र जारी करते हुए कंपनी ने BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को देश में पेश तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने अभी इस गेम की डाउनलोड डेट से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि फोन को डाउनलोड या इंस्टाल के लिए उपलब्ध कराने से पहले कंपनी इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी और इस मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होग। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सिर्फ भारतीय बाजार में ही खेलने के लिए उपलब्ध होगा और हमें उम्मीद है कि इसी महीने या फिर अगले महीने जून तक यह गेम सभी यूजर्स के पास डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के प्री-रजिस्ट्रेशन से लेकर इसके रोलआउट व डाउनलोड से जुड़ी सभी खबरें 91मोबाइल्स द्वारा पाठकों के लिए अपडेट कर दी जाएगी।
I Love This game
Please Bhai battle ground mobile India kam mb main laau please
Pubg Mobile India Kob lunch hoga
Plz support khiledi Ka king official
Hii