1,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट वायर्ड ईयरफोन

इन दिनों मार्केट में वायरलेस ईयरबड्स का ट्रेंड है लेकिन कई सारे यूजर्स अब भी 3.5mm वायरलेस ईयरफोन पसंद करते हैं। हालांकि कई सारे फोन में अब 3.5mm जैक नहीं मिलता है। लेकिन बजट और मिड रेंज में कई स्मार्टफोन में 3.5mm का जैक मिलता है। वहीं कई सारे यूजर्स यूएसबी टाइप सी कनेक्टर का भी यूज करते हैं। ईयरफोन वायर्ड कनेक्टिविटी के साथ आते हैं यानी आपको चार्जिंग का झंझट नहीं रहता है। वहीं कई बार ट्रैवलिंग के दौरान ईयरबड्स गिर जाते है लेकिन वायर्ड ईयफोन में यह खतरा न के बराबर होता है। आज हम आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर मौजूद बेस्ट वायर्ड ईयरफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इन्हें 1000 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।
वायर्ड ईयरफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
डिजाइन और फिट : ईयरफोन खरीदते समय डिजाइन और फिट का विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि आप बेहतर साउंड क्वालिटी इंजॉय कर पाएं। इन-ईयर प्रोडक्ट के लए आपको स्नग फिट और बड़े साइज के कान के लिए फिन-शेप के ईयरफोन खरीद सकते हैं।
साउंड क्वालिटी : ईयरफोन खरीदने से पहले आपको साउंड क्वालिटी चेक जरूर करनी चाहिए।
ड्यूरेबिलिटी : ईयरफोन खरीदने से पहले यह जरूर चेक करें ड्यूरेबलिटी जरूर चेक करे। ईयरफोन खरीदने से पहले वायर और कनेक्टर की क्वालिटी ध्यान से देखें। इसके साथ ही ईयरफोन IPX4 रेटिंग जरूर मिलनी चाहिए।
1. Kratos Thump Wired Earphones
Kratos का ईयरफोन अफोर्डेबल बजट में बेस्ट ऑप्शन है, जो दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। इस में धमाकेदार बेस साउंड मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में माइक भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से कॉलिंग कर सकते हैं। इस ईयरफोन को थंपिंग बेस और क्लीयर साउंड के लिए डिजाइन किया गया है। इस ईयरफोन में 10mm का ड्राइवर मिलता है। Kratos का वायर्ड ईयरफोन लाइटवेट और सन्गी फिटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही ईयरफोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है।
2. boAt Bassheads 242
Boat का Bassheads 242 ईयरफोन भी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें PVC केबहै।ल दिया गया है जो न सिर्फ ड्यूरेबल है बल्कि यह टेंगल फ्री वायर है। बोट के इस ईयरफोन में 10mm का ड्राइवर भी दिया गया है। यह यूजर्स को वाइड डायनेमिक साउंड रेंज और डीप बेस आउटपुट ऑफर करता है। बोट Bassheads 242 में IPX4 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे वर्कआउट के दौरान भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
3. PHILIPS Audio TAE1126 wired in-ear earphones
फीलिप्स का TAE1126 इन-ईयर ईयरफोन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें इन-लाइन माइक और 1.2 मीटर की लंबी वायर मिलती है। इस ईयरफोन की मदद से आप कॉल भी कर सकते हैं। ये दमदार साउंड ऑफर करते हैं। शानदार क्वालिटी वाले ये अफोर्डेबल ईयरफोन बेस्ट ऑप्शन हैं।
4. Blaupunkt EM10 in-Ear Wired Earphones
Blaupunkt का इन-लाइन माइक और कंफर्टेबल इन-ईयर डिजाइन ईयरफोन 1000 रुपये के बजट में बेस्ट ऑप्शन है। यह ईयरफोन शानदार साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं। इन्हें वर्कआउट के साथ भी यूज किया जा सकता है। ये ईयरफोन बेस्ट क्वालिटी के साथ-साथ अफोर्डेबल प्राइस में खरीदा जा सकता है।
5. JBL C100SI Wired In Ear earphones
JBL C100SI इन-ईयर ईयरफोन हैं, जो शानदार साउंड और दमदार बेस ऑफर करता है। ये लाइटवेट ईयरफोन इर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आते हैं, जिन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ईयरफोन स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट (गूगल असिस्टेंट और सिरी) के साथ आता है। इसमें रिमोट बटन मिलता है जिसकी मदद से कॉल रिसीव या कट कर सकते हैं।
6. Audio-Technica COR150IS BK Sonic Sport
Audio-Technica ब्रांड अपने दमदार साउंड क्लालिटी के लिए जाना जाता है। Audio-Technica BK Sonic Sport ईयरफोन बेस्ट क्वालिटी ऑफर करता है। ये ईयरफोन शानदार क्वालिटी और इमर्सिव साउंड ऑफर करते हैं। ये ईयरफोन शानदार पेसिव नॉइस आइसोलेशन ऑफर करते हैं, जिसकी मदद से आप दमदार साउंड क्वालिटी एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसमें टैंगल फ्री वायर दिया गया है, जो उलझते नहीं हैं।
7. boAt Bassheads 102
अगर आप कम कीमत में ड्यूरेबल और बेस्ट क्वालिटी वायर्ड ईयरफोन तलाश कर रहे हैं तो boAt Bassheads 102 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। boAt Bassheads 102 ईयरफोन में मैग्नोटिक ईयरबड्स मिलते हैं जो शानदार साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं। इसमें पैसिव नॉइस कैसिलेंशन फीचर मिलता है। इसमें माइक्रोफोन और मल्टीफंशन कंट्रोल पैनल मिलता है।
8. Mi Dual Driver in-Ear Wired Earphone with Mic
Mi Dual Driver In-Ear वायर्ड ईयरफोन बेस्ट और सबसे ड्यूरेबल ईयरफोन हैं। इसमें ड्यूल डायनेमिक (10mm & 8mm) ड्राइवर मिलता है जो दमदार बेस और ट्रिबल साउंड ऑफर करता है। इसके साथ ही इन-प्लग डिजाइन वाला यह ईयरफोन पेसिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आता है। वहीं इसका टेंगल फ्री केबल इस ईयरफोन को ड्यूरेबल बनाता है।
9. Boat Bassheads 152
Boat Bassheads 152 ईयरफोन डुअल टोन कोटेड केबल के साथ आती है जो इस ईयरफोन को ड्यूरेबल बनाता है। बोट के इस ईयरफोन में 10mm का ड्राइवर मिलता है। इसके साथ साथ ही इसमें इन लाइन माइक भी दिया गया है जिससे आप कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एक मल्टीपर्पज बटन भी दिया गया है, जिससे कॉल रिसीव/ रिजेक्ट और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं।
10. Realme Buds 2 Neo
Realme Buds 2 Neo भी 1000 रुपये के बजट में बेस्ट ऑप्शन है। इस ईयरफोन में 11.2mm का मल्टी लेयर ड्राइवर दिया गया है जो पावरफुल बूमिंग बेस साउंड ऑफर करता है। इस ईयरफोन में दिए इन-लाइन एचडी माइक की मदद से यूजर्स हेंडफ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें 1.3 मीटर की लंबी टैंगल फ्री केबल दी गई है जो रियलमी के इस ईयरफोन को ड्यूरेबल बनाती है।