सरकार ने बताया BGMI पर क्यों लगाया बैन, गेम की वापसी पर जानें लेटेस्ट अपडेट

केंद्र सरकार ने बताया कि बीजीएमआई गेम को भारत में आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत बैन लगाया है।

Join Us icon

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के इंडिया बैन को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। मंत्रालय ने बताया है कि इस गेम को सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है। भारत सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में बीजीएमआई गेम पर भारत में बैन लगाने का कारण बताया है।

BGMI बैन पर आरटीआई

ट्विटर यूजर GodYamrajOP ने इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को आरटीआई में बीजीएमआई पर बैन लगाने के कारण पूछा है। इस आरटीआई में दो प्रश्न पूछे गए हैं। पहला प्रश्न इस गेम पर बैन लगाने के कारण और दूसरा प्रश्न में पूछा गया है कि क्या सरकार क्राफ्टन के साथ बातचीत चल रही है।

सरकार ने बताया कारण

केंद्र सरकार ने बताया कि बीजीएमआई गेम को भारत में सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है। यहां हम आपको आरटीआई में पूछे सवाल और सरकार की ओर से मिले जवाब के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को हटाने के बार में पूछे जाने पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में बताया कि बीजीएमआई गेम पर इंफ़ॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 69A के तहत बैन किया गया है। इस गेम को इंफ़ॉरमेशन टेक्नोलॉजी नियम 2009 के तहत उचित नियमों का पालन करते हुए बैन किया गया है।

BGMI banned in India removed from Google Play Store and App Store

इस जवाब में बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) से नामित नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के आधार पर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यानी एमईआईटीवाई ने सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 69 ए के प्रावधान के तहत गेम एप्लिकेशन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को ब्लॉक किया गया है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.2 Update Apk : बैन हटने से पहले Battlegrounds Mobile India 2.2 अपडेट लिंक हो रहे शेयर, जानें क्या है सच

जल्द हो सकती है वापसी

इस आरटीआई के जवाब में सरकार ने बताया कि उनकी क्राफ्टन के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। हालांकि, इसे प्रकट नहीं किया जा सकता है क्योंकि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2019 के नियम 16 में ऐसे मामलों के बारे में सख्त गोपनीयता की आवश्यकता होती है। इस बीच, भारतीय गेमिंग कॉम्यूनिटी को लग रहा है कि यह गेम भारत में जल्द वापसी कर सकता है। हालांकि फिलहाल वापसी की तारीख़ के बारे में जानकारी पता नहीं है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.2 Update Download Apk : BGMI का लेटेस्ट वर्जन ऐप डाउनलोड करें, यहां जानें सब कुछ

बीजीएमआई पर भारत में बैन (BGMI ban in India) को लेकर फिलहाल यही जानकारी लेटेस्ट है। इस गेम के रिलॉन्च को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। गेमिंग कॉम्यूनिटी की माने तो यह गेम साल के अंत तक वापसी कर सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here