बैन हटने की अटकलों के बीच BGMI 2.2 अपडेट के APK लिंक हो रहे शेयर, जानें क्या है सच्चाई

BGMI UNBAN के साथ साथ पिछले कुछ दिनों में Battlegrounds Mobile India 2.2 अपडेट लिंक भी इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

Join Us icon
bgmi server live in india today bgmi download link

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI (Battlegrounds Mobile India) फैन्स को अब तक इसकी वापसी को लेकर कुछ भी खुशखबर नहीं मिली है। फैन्स पबजी के इंडियन वेरिएंट गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीजीएमआई गेम के पब्लिशर और डेवलपर कंपनी का कहना है कि वे बैन हटाने को लेकर संबंधित विभाग से लगातार संपर्क में है। हालांकि अभी तक किसी विश्वसनीय सूत्र के हवाले से गेम से बैन हटने को लेकर कुछ भी सकारात्मक जानकारी नहीं मिली है।

BGMI गेम को बैन हुए भारत में दो महीने से ज़्यादा वक़्त हो चुका है लेकिन गेम के सर्वर भारत में एक्टिव है। BGMI को फिलहाल काफी लंबे समय से 2.2 अपडेट भी नहीं मिला है। Tencent ने कुछ समय पहले ही PUBG Mobile के लिए इस अपडेट को रोलआउट किया है। बैन के साथ से ही भारत में BGMI UNBAN ट्रेंड करने लगा है। इसके साथ ही कई सारे ट्विट और आर्टिकल भी काफी शेयर हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में Battlegrounds Mobile India 2.2 अपडेट लिंक भी शेयर किया जा रहा है।

क्या है शेयर हो रहे BGMI 2.2 अपडेट APK लिंक्स की सच्चाई

Krafton की ओर से BGMI 2.2 Update को लेकर किसी तरह की एनाउंसमेंट या कंफर्मेशन नहीं दी गई है, जिससे कई सारे यूजर्स इन लिंक को लेकर कंफ्यूज हैं। ऐसें इंटरनेट पर मौजूद ऐसे फर्जी लिंक को ओपन करने और इनसे फाइल डाउनलोड करने से हमें बचना चाहिए।

BGMI 2.2 के डाउनलोड लिंक अनऑथराइज्ड और अविश्वसनीय है। क्राफ्टन (Krafton) ने कोई अपडेट रोलआउट नहीं किया है।

Battlegrounds Mobile India को फिलहाल 2.2 अपडेट नहीं मिला है। इस गेम को बैन के चलते अपडेट नहीं मिल पाया है। बैन के बाद से ही क्राफ्टन का बैटल रोयाल गेम भारत में Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। इस गेम के डेवलपर्स इस पर लगी रोक हटाने के लिए काफी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। बता दें कि बीजीएमआई के भारत में वापसी को लेकर फिलहाल किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में Battlegrounds Mobile India 2.2 वर्जन के सभी डाउनलोड लिंक फर्जी (fake) हैं।

अगर कोई यूज़र्स BGMI की मॉडिफाई 2.2 APK फाइल को डाउनलोड करता है तो संभव है कि गेम के डेवलपर्स Battlegrounds Mobile India से यूजर का अकाउंट सस्पेंड कर दें। ऐसे में अनऑथराइज्ड सोर्स से डाउनलोडिंग करने से बचना चाहिए। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 2.2 अपडेट के अनऑथराइज्ड डाउनलोड लिंक के साथ-साथ इस गेम की वापसी को लेकर भी कई सारे लिंक अपेटेड हो रहे हैं। ऐसे हमारी सलाह है कि BGMI अनबैन को लेकर जब तक क्राफ्टन की ओर से कोई ऐलान नहीं किया जाता तब तक ऐसे लिंक पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

Battlegrounds Mobile India पर बैन

भारत सरकार ने 28 जुलाई को पॉपुलर Battlegrounds Mobile India (बीजीएमआई) पर बैन लगाया था। बैन के साथ से ही यह गेम Google Play Store और Apple App Store से भी हटा दिया गया था। भारत सरकार कहना है कि गेम को सुरक्षा और डेटा प्राइवसी कारणों के चलते बैन किया गया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बीजीएमआई गेम के इंडियन सर्वर सीधे-सीधे चीन से कनेक्ट हैं, जिसके चलते गेम पर बैन लगाया गया है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here