क्या 15 जनवरी को भारत में वापसी कर सकता है BGMI? यहां जानें सबकुछ

BGMI गेम की भारत वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह 15 जनवरी से Google Play Store पर वापसी कर सकता है।

Join Us icon
Highlights

  • BGMI गेम को लेकर अटकलें है कि यह 15 जनवरी को भारत में वापसी कर सकता है।
  • गेम के बारे में बताया जा रहा है कि यह सबसे पहले Google Play Store पर वापसी करेगा।
  • BGMI गेम भारत में बैन है लेकिन इसका सर्वर अभी भी चल रहा है।

पॉपुलर मोबाइल गेम BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) के बारे में बताया जा रहा है कि यह 15 जनवरी को भारत में वापसी कर सकता है। भारतीय गेमिंग कम्यूनिटी पिछले कई महीने से BGMI गेम की वापसी का इंतज़ार कर रही है। इसके साथ ही गेम के पब्लिशर और डेवलपर KRAFTON भी कई बार BGMI की भारत में वापसी को लेकर कई बयान शेयर कर चुका है।

BGMI Unban को लेकर बताया जा रहा है कि यह गेम सबसे पहले 15 जनवरी को Google Play Store पर वापसी कर सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि BGMI Unban Date in India 2023 को लेकर किए जा रहे दावों में कितनी सच्चाई है।

BGMI की वापसी पर फिलहाल सिर्फ दावे

पिछले कुछ हफ्तों से लगातार रूमर्स आ रहे हैं कि BGMI गेम जनवरी 2023 में रिलॉन्च किया जा सकता है। BGMI की वापसी को लेकर इस तरह की ख़बरें सिर्फ़ और सिर्फ़ अनुमान पर आधारित हैं। बीते महीने पॉपुलर गेम स्ट्रीमर अल्फा क्लैशर ने अपनी एक स्ट्रीम के दौरान, Google के कथित कर्मचारी के हवाले से दावा किया गया कि BGMI गेम गूगल प्ले स्टोर पर 15 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगा।

इस स्ट्रीम में यह भी कहा गया था कि भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों और क्राफ्टन के बीच कई दौर की मीटिंग हुई। इन मीटिंग में कंपनी ने सरकार को आश्वस्त किया कि वह यूज़र्स की प्राइवेसी और डेटा की रक्षा भारतीय क़ानूनों के मुताबिक़ करेगा।

BGMI गेम का सर्वर लाइव

भारत में BGMI जुलाई 2022 से बैन है लेकिन गेम के सर्वर फ़िलहाल अच्छी तरह से चल रहे हैं। भारत में BGMI का C3S7 सीज़न चल रहा है, जो कुछ दिनों के अंदर ख़त्म होने वाला है। बीजीएमआई फ़ैन्स को लग रहा है कि जल्द ही इस गेम का अपडेट वर्जन रोल आउट किया जा सकता है। बीते दिनों एक इमेज लीक हुई थी, जिसमें बीजीएमआई के नए सीजन C4S10 की झलक देखने को मिल रही है। इस लीक के बाद से गेम की वापसी को लेकर फ़ैन्स काफ़ी उत्सुक हैं।

BGMI की वापसी को लेकर किए जा रहे तमाम दावों के बीच फ़ैन्स की नज़र 15 जनवरी पर आकर टिकी है। हालाँकि गेम की वापसी को लेकर फ़िलहाल कंपनी की ओर से कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। ऐसे में फ़ैन्स और हमारे लिए फ़िलहाल इसका इंतज़ार ही एक विकल्प बचा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here