
PUBG Mobile का इंडिया वर्जन BGMI (Battlegrounds Mobile India) भी भारत में बैन हो चुका है। गेम की डेवलपर कंपनी Krafton इसकी वापसी को लेकर जोर शोर से लगी हुई है। कंपनी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में बदलाव करने को भी तैयार है। पिछले कुछ दिनों से इंडियन गेमिंग कॉम्यूनिटी में BGMI Unban टॉपिक काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में बीजीएमआई के बैन को लेकर कुछ नई जानकारी आती है तो फैन्स काफी उत्सुक हो जाते हैं।
भारत सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी के चलते गेम को भारत में सभी प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया है। क्राफ्टन ने इससे पहले पबजी के बैन लगने के बाद बड़ी मुश्किल से वापसी की थी। ऐसे में पबजी फैन्स बीजीएमआई के इंडिया में एक बार फिर से वापसी के लिए आश्वस्त हैं। खबरों की माने तो गेम की भारत में वापसी में अक्टूबर या फिर नवंबर महीने में वापसी कर सकता है।
सरकार से चल रही बातचीत
बीजीएमआई की वापसी को लेकर इंडियन गेमर्स के बीच में काफी गॉसिप्स चल रहे हैं। वार मेनिया के फाउंडर और सीईओ हरिशव भट्टाचार्जी ने बताया कि सरकार और क्राफ्टन की इस मसले पर बातचीत हो चल रही है। दोनों पक्षों के बीच डेटा प्राइवेसी की चिंताओं पर लंबी चर्चा हुई है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban Date : खुशखबरी! BGMI की वापसी को लेकर कंपनी जल्द करेगी ऐलान, जानें पूरी खबर
Starwalr Esports के को-फाउंडर तौकीर गिल्कर ने बताया कि उन्होंने गेम के डेवलपर्स के साथ कुछ मीटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें BGMI UNBAN के संबंध में चर्चा हुई। ग्लोबल ई-स्पोर्ट्स के सीईओ रुशिंद्र सिन्हा ने भी बीजीएमआई (BGMI) के संभावित अनबैन के संकेत दिए हैं।









