BGMI पर बैन लगने के बाद पहली बार क्राफ्टन ने तोड़ी चुप्पी, जानें गेम बनाने वाली कंपनी ने क्या कहा

Krafton ने PUBG Mobile के लिए 15 सितंबर को ब्रांड न्यू अपडेट रोलआउट किया है। वहीं BGMI प्लेयर्स को दो महीने पुराने सीज़न पर रखा हुआ है।

Join Us icon
bgmi server live in india today bgmi download link

PUBG और BGMI के डेवलपर Krafton ने BGMI Royale Pass (रोयाल पास) को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस गेम पर बैन लगने के बाद पहली बार क्राफ्टन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। हालांकि यह प्रतिक्रिया गेम की वापसी नहीं बल्कि रोयाल पास को लेकर आई है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर बैन लगने के बाद से भारतीय गेमिंग कॉम्यूनिटी में गेम के भविष्य को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है।

Krafton ने PUBG Mobile के लिए 15 सितंबर को ब्रांड न्यू अपडेट रोलआउट किया है। वहीं BGMI प्लेयर्स को दो महीने पुराने सीज़न पर रखा हुआ है। BGMI Royale Pass के मुद्दे पर क्राफ्टन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

Krafton ने तोड़ी चुप्पी

बीजीएमआई के लिए रोयाल पास अपडेट न करने को लेकर क्राफ्टन ने एक यूज़र्स के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम इन-गेम रॉयल पास को लेकर आपके प्रश्न को समझते हैं। इसे इस बारे में जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद और हम आपको बताना चाहते हैं कि हम पहले ही इस मुद्दे को संबंधित विभाग को भेज चुके हैं और हमारी टीम इस पर विचार कर रही है। अपडेट मिलते ही हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।

क्राफ्टन की ओर जारी किए स्टेटमैन से बीजीएमआई प्लेयर्स कुछ नाराज़ हैं। गेमर्स को अगले दो महीनों के लिए पुराने इन-गेम आइटम्स को ही एक्सप्लोर करना होगा। यानी गेमर्स को पुराने कंटेंट पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

बीजीएमआई को नहीं मिला अपडेट

अटकलें लगाई जा रही हैं कि PUBG मोबाइल में नए अपडेट के सभी कंटेंट अगले कुछ दिनों में BGMI में दिए जा सकते हैं। बैन के बाद से क्राफ्टन ने बीजीएमआई के लिए किसी तरह का अपडेट नहीं दिया गया है। वहीं पबजी मोबाइल के लिए अपडेट 15 सितंबर 2022 को रोलआउट कर दिया गया है। वहीं Classified YT और Lucky Man जैसे पॉपुलर गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स यह बता चुके थे कि गेमकोस शायद बीजीएमआई में नए अपडेट नहीं मिलेंगे। उनका यह दावा सच निकला।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here