
हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐसा स्मार्टफोन हो जिसे दिन में बस एक बार चार्ज किया जाए और रात को बिस्तर पर आने तक उसकी बैटरी चलती रहे। बैटरी लो होने की इसी टेंशन को खत्म करने के लिए हम मार्केट में मौजूद ऐसे 5 नए मोबाइल फोंस की डिटेल लेकर आए हैं जो बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इन मोबाइल्स को हमने खुद टेस्ट किया है और जाना है कि इनकी बैटरी कितनी मिनट में चार्ज हो सकती है तथा कितना बैकअप दे सकती है। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग तथा मोबाइल गेमिंग में इन स्मार्टफोंस की बैटरी कितनी कम हो सकती है।
बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोन
| स्मार्टफोन | बैटरी | चार्जिंग तकनीक | चार्जिंग टाइम (20%-100%) | पीसीमार्क | बैटरी ड्रॉप 4K YouTube (30 मिनट) | बैटरी ड्रॉप BGMI (30 मिनट) | बैटरी ड्रॉप COD (30 मिनट) |
| Vivo T3x 5G | 6,000mAh Battery | 44W | 60 मिनट | 23 घंटे 33 मिनट | 3% | 6% | 5% |
| Moto G64 5G | 6,000mAh Battery | 30W | 70 मिनट | 18 घंटे 39 मिनट | 4% | 6% | 6% |
| Samsung Galaxy M35 5G | 6,000mAh Battery | 25W | 96 मिनट | 13 घंटे 54 मिनट | 4% | 6% | 5% |
| OnePlus Nord CE4 Lite | 5,050mAh Battery | 80W | 50 मिनट | 11 घंटे 32 मिनट | 3% | 6% | 6% |
| iQOO Z9s | 5,050mAh Battery | 44W | 66 मिनट | 16 घंटे 11 मिनट | 3% | 5% | 6% |
Vivo T3x 5G
बैटरी परफॉर्मेंस
वीवो टी3एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स के पीसीमार्क टेस्ट में यह 23 घंटे 33 मिनट की जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुकी है। इसमें 30 मिनट यूट्यूब चलाने पर बैटरी सिर्फ 3 प्रतिशत की घटी। वहीं आधा घंटा पबजी खेलने पर 6% तथा 30 मिनट सीओडी मोबाइल गेम खेलने पर बैटरी में 5% की कमी आई। Vivo T3x 5G 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो इस बड़ी बैटरी को 60 मिनट में 20 प्रतिशत से फुल 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।
प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 8GB RAM + 128GB Memory – 16,499 रुपये
- 6GB RAM + 128GB Memory – 14,999 रुपये
- 4GB RAM + 128GB Memory – 13,499 रुपये
वीवो टी3एक्स 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 8जीबी फिजिकल रैम के साथ 8जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है। यह मोबाइल फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग सपोर्ट करता है।
Moto G64 5G
बैटरी परफॉर्मेंस
मोटो जी64 5जी फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। हमारे पीसीमार्क टेस्ट में यह 18 घंटे 39 मिनट तक चली। वहीं 30 मिनट तक यूट्यूब वीडियो चलाने पर फोन बैटरी में 4% की कमी आई। इसी तरह बैटरी ड्रॉप को चेक करने के लिए इसमें आधा घंटा PUBG और आधा घंटा COD: Mobile खेला गया तो दोनों बार बैटरी में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। यह मोबाइल 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जिसने हमारे टेस्ट में फोन को 20% से 100% चार्ज करने में 70 मिनट का समय लिया।
प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹16,999
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
मोटो जी64 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इसमें 6.5 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS और 8MP macro + depth लेंस दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 16MP Selfie कैमरा मौजूद है। बता दें मोटो जी64 5जी फोन में 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इसमें IP52 रेटिंग तथा 14 5G Bands जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G
बैटरी परफॉर्मेंस
पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन भी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसमें हमारे टेस्ट में फोन को 20% से 100% चार्ज करने में 96 मिनट का समय लिया। वहीं जब इस फोन में आधा-आधा घंटे की बैटरी ड्रॉप टेस्टिंग की गई तो यूट्यूब स्ट्रीमिंग में 4%, बीजीएमआई प्ले में 6% तथा सीओडी मोबाइल गेम में 5% बैटरी कम हुई है। गौरतलब है कि इस सैमसंग फोन का पीसीमार्क स्कोर 13 घंटे 54 मिनट का रहा है।
प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6GB RAM + 128GB Memory – 19,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB Memory – 21,499 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Memory – 24,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन कंपनी के ही Exynos 1380 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसके साथ 8जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की FHD+ सुपर एमोलड डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 50MP OIS लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट पर 13MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह सैमसंग फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा एडवांस फीचर और IP67 रेटिंग सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE4 Lite
बैटरी परफॉर्मेंस
वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट में पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स के टेस्ट में इस मोबाइल ने 11 घंटे 32 मिनट का पीसीमार्क बेंचमार्क स्कोर प्राप्त किया है। यह मोबाइल फोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जिसने Nord CE4 Lite को सिर्फ 50 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर दिया। वहीं बैटरी ड्रॉप टेस्ट में 30 मिनट यूट्यूब चलाने पर इसकी बैटरी 3% घटी। इसी तरह मोबाइल गेमिंग के दौरान आधा घंटा पबजी तथा आधा घंटा सीओडी खेलने पर 6% की कीमत आई।

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹19,999
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹22,999
वनप्लस नोर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ लाया गया है। इसमें 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। OnePlus Nord CE4 Lite में 6.6 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
iQOO Z9s
बैटरी परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन 5,500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जिसके साथ 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। पीसीमार्क टेस्ट में iQOO Z9s 5G फोन 16 घंटे 11 मिनट का टाइम अचीव का चुका है। वहीं टेस्ट के दौरान इसे 20% से 100% चार्ज होने में 66 मिनट का समय लगा। बैटरी ड्रॉप टेस्ट की बात करें तो यूट्यूब वीडियो प्लेबैक में फोन बैटरी 3%, पबजी खेलने में 5% तथा सीओडी मोबाइल गेम खेलने में 6% घटी। ये तीनों ही एक्टिविटी इस फोन में 30-30 मिनट तक की गई थी।
प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 8GB RAM + 128GB Memory – 19,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Memory – 21,999 रुपये
- 12GB RAM + 256GB Memory – 23,499 रुपये
आइकू ज़ेड9एस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 12जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मौजूद है। इस मोबाइल में 6.77″ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP IMX882 और 2MP पोर्ट्रेट डुअल रियर कैमरा सेटअप तथा 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं साथ ही यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 13 5G बैंड्स जैसे फीचर्स से लैस है।





















