
Black Shark 5 सीरीज के गेमिंग स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन Black Shark 5 (कोडनेम – कत्यूषा) और Black Shark 5 Pro (कोडनेम पैरट) पेश कर सकती है। इस सीरीज का गेमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर KTUS-A0 के साथ चीन के MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। अब पॉपुलर टिपस्टर Panda is Bald ने अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 5 की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं।
Black Shark 5 स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)
टिपस्टर के मुताबिक, Black Shark 5 गेमिंग फोन में Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 720Hz है। फिलहाल इसका स्क्रीन साइज सामने नहीं आया है। Black Shark 5 स्मार्टफोन में 4600mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह गेमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 888 Plus चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में Black Shark 4S Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन 6.67-इंच AMOLED E4 FHD+ 144Hz डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का SD888+ चिपसेट, और 4,500mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है। संभव है कि अपकमिंग Black Shark 5 स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स Black Shark 4S Pro से मिलती जुलती हो सकते हैं।
Black Shark 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)
वहीं बात करें Black Shark 5 Pro स्मार्टफोन की तो इस फोन में 6.8-इंच का AMOLED QHD+ 144Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस गेमिंग फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। ब्लैक शार्क के दोनों स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित JOYUI पर रन करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स फ़िलहाल सामने नहीं आए हैं। यह भी पढ़ें : Motorola Razr 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च
Black Shark 5 सीरीज लॉन्च डेट
कंपनी ने पिछले साल मार्च महीने में Black Shark 4 और 4 Pro गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ऐसे में संभव है कि Black Shark 5 सीरीज के गेमिंग फोन मार्च 2022 में लॉन्च किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन अगले महीने हो सकते हैं लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro
News Source – Gizmochina












