Black+Decker 4K गूगल टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/blackdecker-a1-4k-google-tv-series-launched-india-price-features.jpg
Highlights

Black+Decker ने Indkal Technologies के साथ साझेदारी में भारत में अपना पहली 4K Google Smart TV लॉन्च किया है। यह डिवाइस Android 14 पर ऑपरेट होता है और इसमें MEMC, DSC, और Dolby Vision जैसी डिस्प्ले तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्राप्त होगा। आइए, इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Black+Decker 4K Google TV की कीमत और उपलब्धता

Black+Decker A1 सीरीज Google TV अब भारत में ऑनलाइन और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी प्रारंभिक कीमत 11,999 रुपये है, जो 32-इंच FHD वैरियंट के लिए है, और यह 65-इंच 4K वैरियंट के लिए 47,999 रुपये तक जाती है।

Black+Decker 4K Google TV के फीचर्स