पहले फिल्में सिर्फ सिनेमा हॉल में रिलीज होती थीं लेकिन अब हॉल के साथ ही ओटीटी पर भी आ जाती हैं जहां आप बड़ी सी टीवी स्क्रीन पर अपने परिवार के साथ बैठकर उसे एन्जॉय करते हैं। ऐसे ही एन्जॉय का भरोसा देते हुए कुछ माह पहले ही भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स निर्माता कंपनी एसपीपीएल ने भारत में अपनी टीवी की नई रेंज पेश की थी। इनमें से एक मॉडल Thomson 55 inch, QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और आज इसी टीवी का रिव्यू मैं पेश कर रहा हूं। जहां आप जान पाएंगे कि यह टीवी खरीदारी के लायक है या नहीं।
थॉमसन 55 इंच क्यूएलईडी अल्ट्रा एचडी टीवी रिव्यू: कंटेंट टेबल
- प्राइस
- डिजाइन और डिसप्ले
- ऑडियो
- कनेक्टिविटी
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- निष्कर्ष
प्राइस
थॉमसन का यह 55 इंच क्यूएलईडी टीवी ऑनलाइन स्टोरी फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 37,999 रुपये है। वैसे तो कंपनी की अपनी भी वेबसाइट है लेकिन इसकी खरीदारी सिर्फ फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही की जा सकती है। यह टीवी ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आपको पूरी तरह से ऑनलाइन खरीदारी पर ही निर्भर रहना होगा। इसे भी पढ़ेें: Blaupunkt 50 इंच 4K QLED TV रिव्यू: बेहतरीन डिसप्ले और साउंड से लैस शानदार स्मार्ट टीवी
डिजाइन और डिसप्ले
सबसे पहले डिजाइन की बात करते हैं। पिछले कुछ सालों में टीवी का डिजाइन सेगमेंट काफी बदल सा गया है। पहले जहां टीएफटी, एलसीडी या एलईडी पैनल के बावजूद टीवी भारी भरकम होते थे और उनमें चारों ओर बड़ा सा बेज़ल देखने को मिलता था। वहीं अब बेज़ल काफी कम हो गए हैं और कंपनी ने टीवी को काफी स्लिम भी कर दिया है। थॉमसन के इस टीवी में भी आपको कुछ ऐसा ही अनुभव होगा। हालांकि बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन इससे पहले जिन थॉमसन टीवी का रिव्यू हमने किया था क्वालिटी में उससे कहीं ज्यादा बेहतर है। परंतु अब भी हम थोड़े और सुधार की कामना करते हैं।
रही बात डिसप्ले की तो कंपनी ने इसे 55 इंच की स्क्रीन के साथ में पेश किया है और जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस टीवी में आपको क्यूएलईडी पैनल देखने को मिलेगा। यह एक 4के टीवी है और कंपनी ने इसे 3840 x 2160 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया है। वहीं इसमें सैमसंग की तरह डिसप्ले के लिए क्वांटम डॉट चिप टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है जो एलईडी पैनल में कलर एन्हांस के लिए काफी खास माने जाते हैं।
टीवी के स्पेसिफिकेशन देखकर काफी अच्छा लग रहा है। परंतु आपको बता दूं कि इसका पिक्चर क्वालिटी भी आपको इम्प्रेस करेगा। कलर आउटपुट और ब्राइटनेस बहुत ही इम्प्रेस करेगा। यह टीवी 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है जबकि 1.1 बिलियन कलर सपोर्टेड है। हालांकि सबसे खास बात कही जा सकती है कि इसमें आपको एचडीआर 10+ के साथ ही डॉल्बी विज़न का सपोर्ट मिल जाता है। ऐसे में बड़े से कमरे में जब आप इसे देख रहे होते हैं तो बड़ा ही नेचुरल अनुभव कराता है और क्यूएलईडी पैनल का फायदा आपको यहां साफ नजर आएगा। यदि डार्क सीन है तो प्योर डार्क लगेगा ऐसे में बाकी सब्जेक्ट काफी वाइब्रेंट होकर सामने आते हैं। हां! जब कभी लाल ज्यादा लाल और हरा ज्यादा हरा दिखाई देता है लेकिन इन कलर्स का अनुभव बड़ा ही प्यारा लगा। इसे भी पढ़ें: Westinghouse 50 इंच LED Smart TV रिव्यू : क्या शानदार डिसप्ले और डिजाइन बनाएगा इसे बेस्ट?
कंपनी ने आईपीएस डिसप्ले का उपयोग किया है जो 178 डिग्री तक व्यू एंगल को सपोर्ट करता है। ऐसे में किसी कोने से भी आप टीवी देखेंगे तो व्यू बेहतर ही होगाा। कमी सिर्फ एक बात की लगी कि अब भी टीवी में सिर्फ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। 90 हर्ट्ज होता तो और बेहतर कहा जाता।
टीवी में आपको स्पोर्ट्स, गेम, विविड और मूवी जैसे पिक्चर मोड मिल जाते हैं। टीवी में एमईएमसी का सपोर्ट है ऐसे में स्पोर्ट्स और ऐक्शन मूवी देखने का अनुभव भी काफी बेहतर हो जाता है। वहीं अपने रिव्यू के दौरान हमने इसे लो लाइट और हाई ब्राइड लाइट के दौरान भी टेस्ट किया और पाया व्यूविंग एक्सपीरियंस में कहीं से कोई परेशानी नहीं हुई। हां जब कभी सामने से रोशनी आने पर लाइट रिफ्लेक्ट कर रहा था। यहां थोड़ा सुधार किया जा सकता है।
ऑडियो
यदि आप बड़ी स्क्रीन का डिवाइस ले रहे हैं तो चाहेंगे कि उसकी आॅडियो क्वालिटी भी अच्छी हो और आपके बड़े से कमरे में बेहतर अनुभव कराए। यह टीवी यहां भी काफी बेहतर काम करेगा। इसमें कंपनी ने 40 वॉट के स्पीकर दिए हैं जो डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस साउंड और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं कंपनी ने स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स, मूवी और म्यूजिक सहित कुछ ऑडियो मोड भी दिए हैं जो इसे बेहतर अहसास कराते हैं। वैसे तो साउंड में आपको किसी तरह की कोई कमी नहीं मिलेगी लेकिन जब आप तेज आवाज में सुनने की कोशिश करते हैं तो थोड़ा बिखराव दिखता है। बावजूद इसके यही कहूंगा कि 40 वॉट के डॉल्बी इनेबल स्पीकर आज अच्छी-अच्छी कंपनियां नहीं दे रही हैं उनमें 25 वॉट तक ही सपोर्ट मिल रहा है।
कनेक्टिविटी
थॉमसन के इस 55 इंच 4के क्यूएलईडी टीवी में कनेक्टिविटी के लिए भी बहुत कुछ है। इसमें आपको वाईफाई के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और लैन सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा एवी आउटपुट, एंटीना स्लॉट और ब्लूटूथ 5.0 मिल जाता है। ऐसे में कनेक्टिविटी के मामले में आपको निराश नहीं करता है। वहीं सबसे खास बात यह एप्पल एयरप्ले को सपोर्ट करने में भी सक्षम है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
यह टीवी मीडियाटेक के एमटी 9602 एसओसी पर काम करता है। यह एआई इनेबल चिपसेट है जिसे टीवी टेक्नोलॉजी के लिए खास डिजाइन किया गया है। वहीं इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए माजी जी52 जीपीयू मिल जाता है। रही बात स्टोरेज के तो कंपनी ने 2जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है।
हार्डवेयर से आगे बढ़कर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है और इसमें किसी भी तरह की कोई लेयरिंग नहीं मिलेगी। ऐसे में यूजर इंटरफेस काफी अच्छा लगेगा। प्योर एंड्रॉयड का फायदा यह मिलेगा कि आपको ढेर सारे ऐप्स सपोर्ट मिल जाते हैं। इसके साथ ही गूगल फोटो, गूगल डूओ के साथ इनबिल्ट क्रोम कास्ट भी मिल जाता है। साॅफ्टवेयर सेगमेंट में वैसे तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन अब भी टीवी थोड़ा धीमा लगा। यहां अभी और काम करने की जरूरत है।
रिमोट
थाॅमसन से पहले हमें शिकायत इसके पुराने स्टाइल को टीवी रिमोट को लेकर भी होती थी। परंतु इस बार कंपनी ने इस कमी को भी दूर कर दिया है। आपको नए स्टाइल वाला टीवी रिमोट मिलता है जिस पर काफी कम बटंस हैं और कंपनी ने नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अमेजन प्राइम के लिए खास हार्डवेयर बटंस दिए हैं। रिमोट टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है और इसी से आप वॉइस कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
थॉमसन के इस क्यूएलईडी टीवी के सभी फीचर्स को देखने के बाद बात आती है अंतिम निर्णय की तो बता दूं कि 37,999 रुपये के प्राइस में यह एक अच्छा टीवी कहा जाएगा। इसकी पिक्चर क्वालिटी शानदार है और साउंड भी आपको इम्प्रेस करेगा। हां! और अच्छी बिल्ड क्वालिटी की आशा कर रहे थे, परंतु यह भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है। इन सबके साथ एंड्रॉयड टीवी ओएस का अहसास और वाइस कंट्रोल आदि इसके उपयोग को और बेहतर बनाते हैं।