80 घंटे की बैटरी वाले boAt Rockerz 650 Pro हुए इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें boAt Rockerz 650 Pro नाम दिया गया है। नए Rockerz 650 Pro में AI-पावर्ड Environmental Noise Cancellation (AI-ENx) फीचर दिया गया है। यह हेडफोन boAt Rockerz 551 ANC Pro और boAt Rockerz 551 ANC की सीरीज में शामिल हो गया है, ये दोनों ही Active Noise Cancellation (ANC) फीचर के साथ आते हैं।
boAt Rockerz 650 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
- boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन की भारत में कीमत 2,799 रुपये है।
- ये हेडफोन ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टाररी नाइट कलर वैरियंट में उपलब्ध हैं।
- इन्हें Flipkart, Amazon, Myntra और भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
boAt Rockerz 650 Pro के फीचर्स
- boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन में 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ आते हैं। boAt का कहना है कि इस कॉम्बिनेशन से हेडफोन सराउंड साउंड अनुभव और दमदार बेस प्रदान करते हैं।
- ये हेडफोन टच और स्वाइप-बेस्ड कंट्रोल्स के साथ आते हैं, जिनका उपयोग म्यूजिक और कॉल मैनेज करने, boAt सिग्नेचर साउंड और Dolby Audio के बीच स्विच करने और कनेक्टेड डिवाइस के वॉयस असिस्टेंट से इंटरैक्ट करने के लिए किया जा सकता है।
- जैसा कि पहले बताया गया है, इन हेडफोंस में AI-ENx फीचर दिया गया है, साथ ही गेमिंग के लिए डेडिकेटेड Beast Mode भी मौजूद है। जब यह मोड एक्टिवेट किया जाता है, तो यह 60ms की लो-लेटेंसी प्रदान करता है।
- कनेक्टिविटी के लिए boAt Rockerz 650 Pro में ब्लूटूथ और AUX पोर्ट दिया गया है।
- ये हेडफोन मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे आप इन्हें फोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे एक से अधिक डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से उनके बीच स्विच कर सकते हैं।
- बैटरी लाइफ की बात करें तो boAt के अनुसार, ये नए हेडफोन 80 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं और इन्हें 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
- ये हेडफोन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।
- boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन boAt Hearables ऐप के साथ कम्पैटिबल हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स EQ, ANC और टच-बेस्ड कंट्रोल्स को एक्सेस कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार साउंड कस्टमाइज कर सकते हैं।