80 घंटे की बैटरी वाले boAt Rockerz 650 Pro हुए इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/boat-rockerz-650-pro-india-launch-price-features.jpg
Highlights

भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें boAt Rockerz 650 Pro नाम दिया गया है। नए Rockerz 650 Pro में AI-पावर्ड Environmental Noise Cancellation (AI-ENx) फीचर दिया गया है। यह हेडफोन boAt Rockerz 551 ANC Pro और boAt Rockerz 551 ANC की सीरीज में शामिल हो गया है, ये दोनों ही Active Noise Cancellation (ANC) फीचर के साथ आते हैं।

boAt Rockerz 650 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

boAt Rockerz 650 Pro के फीचर्स