
boAt ने भारत में Storm Infinity स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, जो पारंपरिक स्मार्टवॉच की तुलना में चार गुना अधिक है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1.83-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स आगे पोस्ट में बताए गए हैं।
boAt Storm Infinity की भारत में कीमत, उपलब्धता
- boAt Storm Infinity वॉच की कीमत ₹1,299 है और लॉन्च ऑफर के तहत ₹100 बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
- यह स्मार्टवॉच Active Black, Cherry Blossom, Brown, Deep Blue, Jade Gold, Silver Mist, Sports Black, और Sports Green रंगों में उपलब्ध होगी।
- boAt Storm Infinity को Amazon, Flipkart, boAt की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
boAt Storm Infinity फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: boAt स्मार्टवॉच में 1.83-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 550 निट्स ब्राइटनेस, 240×284 रिजॉल्यूशन और Wake Gesture फीचर के साथ आता है। इस फीचर की मदद से आप सिर्फ कलाई घुमाकर ऑन स्क्रीन देख को सकते हैं।
- बैटरी: boAt Storm Infinity में 550mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15+ दिनों तक चलने का दावा किया गया है। यह ‘ASAP फास्ट चार्जिंग’ को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टवॉच को सिर्फ 60 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
- ब्लूटूथ: यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होती है और इसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें इंटरैक्टिव डायल पैड और 10 ऑनबोर्ड कॉन्टैक्ट्स स्टोर करने की सुविधा है, जिससे आप सिर्फ एक टैप में कॉल कर सकते हैं।
- अन्य फीचर्स: IP68 रेटिंग से स्मार्टवॉच का धूल, पसीने और पानी के छींटों से बचाव होता है। इमरजेंसी SOS अलर्ट सिस्टम, फंक्शनल क्राउन UI को स्क्रॉल करने के लिए Find My Device फीचर, जिससे खोई हुई स्मार्टवॉच को आसानी से ढूंढा जा सकता है। इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन अलर्ट और क्विक रिप्लाई का सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं अलार्म, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट, फ्लैशलाइट, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल भी है।
- हेल्थ फीचर्स: स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर, नींद और तनाव ट्रैकिंग, मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग, गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, स्टेप काउंटर और कैलोरी बर्न ट्रैकर मिलता है। इसके अलावा बैठे रहने के अलर्ट और पानी पीने की रिमाइंडर सुविधा भी है।