सिर्फ 1,299 रुपये में 15 दिन की बैटरी लाइफ वाली Smartwatch हुई लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/boat-storm-infinity-smartwatch-launched-india-price-specifications.jpg
Highlights

boAt ने भारत में Storm Infinity स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, जो पारंपरिक स्मार्टवॉच की तुलना में चार गुना अधिक है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1.83-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स आगे पोस्ट में बताए गए हैं।

boAt Storm Infinity की भारत में कीमत, उपलब्धता

boAt Storm Infinity फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस