IPL 2025 Ticket Booking: जानें कैसे खरीदें KKR vs RCB मैच लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/RCB-Vs-KKR-Ticket.jpg

IPL 2025 आगाज 22 मार्च 2025 से होने वाला है और इसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यहां पर पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगी। अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले को मैदान से देखने की योजना बना रहे हैं, तो आपको समय रहते टिकट बुक करनी होगी। IPL के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट, टिकटिंग पार्टनर प्लेटफॉर्म्स और टीमों के ऑफिशियल ऐप्स का उपयोग किया जाता है। वहीं, कुछ स्टेडियमों में काउंटर से भी टिकट मिलती हैं। आइए आगे जानें कि आप आसानी से IPL 2025 के पहले मैच (KKR vs RCB Ticket Booking) के लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।

IPL का पहला मैच (KKR vs RCB)

IPL का पहला मुकाबला KKR vs RCB
मैच डेट 22 मार्च, 2025
मैच कहां होगा कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम
मैच की टाइमिंग शाम 7:30 बजे
टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्पोर्ट्स 18 1
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप

 

KKR vs RCB मैच का टिकट प्राइस

आपको बता दें कि पहले मैच के टिकट की कीमत 400 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए के बीच रखी गई है। IPL मैचों के टिकट की कीमतें टीम और स्टेडियम के हिसाब से तय की गई हैं। फैन्स बुक माई शो और पेटीएम इनसाइडर के साथ-साथ स्टेडियम में बने बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीद सकते हैं। वहीं, कुछ आईपीएल टीमें अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मैचों के टिकट्स बेचती हैं।

KKR vs RCB मैच के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

TATA IPL 2025 के टिकट ऑनलाइन खरीदना बहुत आसान है। नीचे आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है। उससे पहले आपको बता दें कि KKR का टिकटिंग पार्टनर BookMyShow है और RCB का TicketGenie है।

RCB Vs KKR 1st IPL 2025 Match Online ticket

स्टेप 1- सबसे पहले BookMyShow, TicketGenie या KKRRCB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
स्टेप 2- इसके बाद मैच और वेन्यू को सिलेक्ट करें।
स्टेप 3- इसके बाद और फिर सीट कैटेगरी चुनें। सीट कैटेगरी  के तौर पर आपको तीन विकल्प: जनरल, मिड-रेंज, प्रीमियम, और वीआईपी मिलेंगे।
स्टेप 4- सीट सिलेक्ट करने के बाद आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या वॉलेट से पेमेंट करनी होगी।
स्टेप 5- सफल भुगतान के बाद, आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से बुकिंग डिटेल्स प्राप्त होंगी।

TATA IPL ऑफलाइन टिकट ऐसे खरीदें

अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो स्टेडियमों के बाहर काउंटर से या अधिकृत बिक्री केंद्रों से टिकट ले सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले नजदीकी स्टेडियम या अधिकृत आउटलेट पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद वहां मौजूद टिकट काउंटर पर प्रतिनिधी अपने पहचान पत्र जैसे कि आधार, पैन कार्ड या पासपोर्ट दिखाएं।
स्टेप 4- फिर आप नकद, कार्ड या डिजिटल वॉलेट से भुगतान कर अपनी पसंद की सीट ले सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल टिकट खरीदने से पहले यह याद रखें कि बड़े मैचों के टिकट बहुत जल्दी बिकते हैं। इसलिए जल्दी से टिकट खरीदकर अपनी सीट सुरक्षित कर लें। साथ ही हमारी सलाह है कि हमेशा यह तय करें कि टिकट ऑफिशियल या ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही बुक करें। अन्यथा आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं।

IPL 2025 ticket booking

KKR और RCB टीम स्क्वाड

Kolkata Knight Riders: अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रामनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती।

Royal Challengers Bengaluru (RCB): रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बिथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल।

सवाल-जवाब

टाटा आईपीएल 2025 मैचों के लिए टिकटों की कीमत क्या होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के टिकटों की कीमत बैठने की कैटेगरी, मैच की लोकप्रियता और स्टेडियम पर निर्भर करती है। आमतौर पर टिकट की कीमतें 499 सौ रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक हो सकती हैं, जो आईपीएल फैंस को उनकी पसंद और बजट के आधार पर विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करती हैं।

कौन-सा शहर आईपीएल 2025 के पहले मैच की मेजबानी करेगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

मैं आईपीएल 2025 के मैच लाइव कैसे देख सकता हूं?

आईपीएल 2025 के मैचों को विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनलों, जियोहॉटस्टार ऐप जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं और आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

क्या मैं आईपीएल 2025 मैचों के टिकट ऑनलाइन खरीद सकता हूं?

हां, आईपीएल 2025 मैचों के टिकट अधिकृत टिकटिंग प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम इनसाइडर और बुकमायशो के माध्यम से या फिर सीधे आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। अधिक मांग के कारण पहले से टिकट बुक कर लें, तो बेहतर होगा।