
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में आईपीएल लवर्स के लिए नए प्लान की घोषणा की थी। वहीं, अब एक बार फिर कंपनी ने दो नए प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए पेश किए हैं जो जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के शौकीन हैं।
बीएसएनएल ने इन प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गै। ट्विट के अनुसार टेलीकॉम कंपनी द्वारा पेश किए गए दो प्लान- 199 रुपए/ 201 रुपए और 499 रुपए के हैं। इन प्लान तो स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के तौर पर पेश किया गया है। इन प्लान में नॉर्थ के लिए 201 रुपए का प्लान होगा वहीं, दूसरे राज्यों में यूजर्स को एक प्लान के लिए 199 रुपए चुकाने होंगे।
Greet your Callers with the latest #CricketScore during the ongoing #T20Match hours & also get Unlimited Premium Caller Tunes after match time.
Unlimited Calls, 1 GB/Day & 100 SMS/Day. Recharge with Rs 199 (Rs 201 for North) with 28 Days Validity or Rs 499 with 90 Days Validity. pic.twitter.com/WQZ1HuwCFX— BSNL India (@BSNLCorporate) April 5, 2019
मिलेंगे ये लाभ
दोनों ही प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा दूसरे प्लान की तरह ही यह प्लान भी मुंबई और दिल्ली सर्किल में काम नहीं करेंगे, लेकिन यूजर्स इन सर्किल में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे। इतना ही नहीं इन प्लान की मुख्य विशेषता इनमें मिलने वाली फ्री क्रिकेट कॉलर रिंग टोन है। जिसका मतलब है कि जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो उसे क्रिकेट का लाइव स्कोर सुनाई दोगा। इसे भी पढ़ें: बीएसएनएल के इन यूजर्स को फ्री में मिल रहा है इंटरनेट, हर दिन मिलेगा 5जीबी डाटा
ऐसा नहीं है कि आप अपनी कॉलर रिंग टोन को बदल नहीं सके। इसके लिए आपको 56700 पर कॉल करना होगा। यूजर्स को 199 (201 रुपये) के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है, वहीं 499 रुपए का प्लान 90 दिनों की वैधता मिलती है। इतना ही नहीं यूजर्स को इन प्लान में 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएम प्रतिदिन मिलेंगे। इसे भी देखें: जियो को पछाड़ने के लिए बीएसएनएल ने पेश किया 599 रुपए का प्लान, मिलेंगे यह खास फायदे
प्लान में 1GB डेली डाटा मिलता है। दोनों ही प्लान सबसे पहले चेन्नई सर्किल में पेश किए गए थे और अब इन्हें दूसरे सर्किल में भी पेश किया गया है। प्लान में क्रिकेट स्कोर SMS अलर्ट सर्विस भी है, जो यूजर्स को 15 से 20 मिनट के अंतराल मे क्रिकेट का लाइव स्कोर भेजती रहती है।


















