
क्रिकेट को पूरी तरह बदल कर रखने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जोरदार आगाज शनिवार को हो गया है। इसी को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने दो नए प्लान की पेशकश की है। बीएसएनएल ने इन दोनों प्लान को आईपीएल 2019 प्लान्स के नाम से पेश किया है जो कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं।
अगर बात करें इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत की तो इसमें से एक 199 रुपए और दूसरा 499 रुपए का प्लान है। इन दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन मिलने वाले डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, साथ में पूरे आईपीएल के दौरान फ्री में मैच के अलर्ट्स मिलते रहेंगे। इसे भी पढें: बीएसएनएल के इन यूजर्स को फ्री में मिल रहा है इंटरनेट, हर दिन मिलेगा 5जीबी डाटा
अगर आप भी क्रिकेट के दिवाने हैं और आईपीएल 2019 के होने वाले मैच का कोई अलर्ट मिस नहीं करना चाहते तो यह पैक आपके बहुत काम आ सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल के 199 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 499 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसे भी देखें: जियो को पछाड़ने के लिए बीएसएनएल ने पेश किया 599 रुपए का प्लान, मिलेंगे यह खास फायदे
रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को दोनों प्लान्स में वैधता के दौरान प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इस डाटा की मदद से ग्राहक आईपीएल मैच लाइव भी देख सकेंगे। मैच लाइव देखने के अलावा यूजर्स को फ्री में एसएमएस अलर्ट्स के जरिए भी लाइव अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इन दोनों प्लान को कंपनी ने देशभर के 20 सर्कल्स में उपलब्ध कराया है, जहां कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है।
199 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
अगर बात करें बीएसएनएल के 199 रुपए वाले प्लान की तो यूजर्स को इसमें 28 दिनों की वैधता मिल रही है। इस दौरान यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलता रहेगा। वहीं, इस प्लान में क्रिकेट पर्सनल रिंगटोन और क्रिकेट एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी ले पाएंगे।
499 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
वहीं, अगर बात करें दूसरे प्लान की, जिसकी कीमत 499 रुपए है तो इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिल रही है। 90 दिनों की वैधता के साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इस हिसाब से कुल डाटा 90जीबी मिल रहा है। इसके अलावा अगर बात करें दूसरे बेनिफिट्स की तो इसमें यूजर्स को वे सभी लाभ मिल रहे हैं जो कि 199 रुपए के प्लान में मिल रहे हैँ।


















