
टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकों देशों में बड़े चाव से देखा जाता है। आईपीएल फीवर को और भी मजेदार बनाते हुए इंडियन टेलीकॉम कंपनी जियो ने जहां 251 रुपये पर नया पैक पेश किया है, वहीं देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों के लिए 248 रुपये की कीमत वाला नया ‘आईपीएल पैक’ लेकर आई है।
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से आईपीएल प्रेमियों को बेहद खास तोहफा दिया गया है। कंपनी की ओर से 248 रुपये की कीमत वाला आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248 पेश किया गया है। यह नया प्लान खासतौर पर आईपीएल सीजन के लिए लॉन्च किया गया है, जो 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में तहत 153जीबी इंटरनलेट डाटा प्राप्त हो रहा है।
Never miss a magic moment of #IPL2018 with #BSNL IPL STV 248. Grab the whooping data offer & feel the cricket fever now. pic.twitter.com/iWHmjxWkhe
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 7, 2018
पूरे आईपीएल सीजन के दौरान बीएसएनएल की ओर से हर दिन 3जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। बीएसएनएल का कहना है कि हर दिन 3जीबी डाटा के साथ क्रिकेट फैन बेहद ही कम कीमत पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे और अपने मोबाईल पर अपनी फेवरेट टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करते हुए क्रिकेट का लुफ्त उठा सकेंगे।
रिलायंस जियो ने शुरू की प्री 5जी मैसिव मीमो सर्विस, आईपीएल स्टेडियम में मिलेगी सुपर फास्ट नेटवर्क
गौरतलब है कि बीएसएनएल से पहले रिलायंस जियो भी आईपीएल सीज़न के लिए 251 रुपये का पैक ला चुकी है जिसमें 51 दिनों के लिए 102जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी माय एयरटेल ऐप के जरिये मुफ्त में आईपीएल मैच देखने की सुविधा दे रही है।


















