BSNL यूजर्स के साथ हो रहा है Online Fraud, ये फर्जी SMS कर देंगे बैंक अकाउंट खाली, कंपनी ने किया अलर्ट जारी

Join Us icon

BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड देश की एकलौती टेलीकॉम कंपनी है। बीएसएनएल के सस्ते प्लान्स और बेहतरीन सर्विस के चलते इस कंपनी का यूजर बेस भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर देश में ऑनलाइन फ्रॉड के भी मामलों में बढ़ोती हो रही है जिसकी चपेट में बीएसएनएल भी आ गई है। KYC के नाम पर और सिम डीएक्टिवेट किए जाने के डर के साथ कई तरह के फ्रॉड मैसेज BSNL यूजर्स को मिल रहे हैं। जिसकी गंभीरता को समझते हुए कंपनी ने चेतावनी जारी की है।

Online Fraud से जुड़ी यह चेतावनी जारी करते हुए BSNL ने अपने यूजर्स को SMS फ्रॉड्स से अवगत कराया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि कुछ हैकर्स अपना मतलब साधने के लिए बीएसएनएल यूजर्स को टारगेट बना रहे है। ये जालसाज लोग कंपनी के ग्राहकों को एसएमएस करके डरा रहे हैं कि उनके नंबर का केवाईसी नहीं हुआ है और यह प्रक्रिया अगर समय रहते पूरी नहीं हुई तो उनका बीएसएनएल नंबर बंद कर दिया जाएगा। भय का माहौल बनाकर ये लोग लोगों से KYC डिटेल लेकर उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं।

ऐसे पहचाने फ्रॉड एसएमएस

बीएसएनएल ने अलर्ट जारी करते हुए कुछ एसएमएस के हैडर्स और एड्रेस भी शेयर किए है। कंपनी की लिस्ट में मौजूद एसएमएस में CP-SMSFST, AD-VIRINF, CP-BLMKND और BP-ITLINN शामिल है, जिन्हें फर्जी करार दिया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने साफ कहा है कि इन हैडर्स के साथ आने वाले एसएमएस कंपनी की तरह से नहीं भेजे जा रहे हैं, लिहाजा इन मैसेज में मौजूद किसी भी लिंक को क्लिक न करें और न ही इनका कोई जवाब दें।

BSNL SMS Fraud alert in india fake kyc

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

फर्जी SMS की डिटेल शेयर करने के साथ ही बीएसएनएल ने बोला है कि इस मैसेज का रिप्लाई नहीं करना चाहिए और न ही इनमें मौजूद किसी भी डिटेल को फॉलो करना चाहिए। कंपनी ने साफ शब्दों में इस तरह के एमएसएम को नजरअंदाज करने के लिए कहा है। बीएसएनएल ने संदेह जताया है कि इस फ्रॉड मैसेज की आड़ में हैकर्स यूजर्स की केवाईसी डिटेल्स को चुरा कर बैंक अकांउट में सेंध लगा सकते हैं और उपभोक्ताओं का पैसा चुरा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here