जियो की टक्कर में बीएसएनएल लाया 118 रुपये का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा फास्ट इंटरनेट

Join Us icon

इंडियन टेलीकॉम मार्केट में मची प्रतिस्पर्धा में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बेहद तेजी से नए नए प्लान्स पेश कर रही है। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में 99 रुपये और 319 रुपये के दो प्रीपेड प्लान पेश किये हैं जो यूजर्स को 26 दिन तथा 90 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं। वहीं अब कंपनी की ओर से सिर्फ 118 रुपये का एक और प्लान अपडेट कर पेश किया गया है जो ढ़ेर सारे डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है।

बीएसएनएल एसटीवी-118

बीएसएनएल की ओर से पेश किया गया यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ओर से यह प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। वॉयस कॉल की बात करें तो बीएसएनएल इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग कॉल दे रही हैं जो आॅननेटवर्क व आॅफनेटवर्क दोनों पर काम करेगी।

bsnl

ध्यान रहें कि दिल्ली व मुंबई जैसे सर्किल्स में एमटीएनएल होने के चलते बीएसएनएल की फ्री रोमिंग कॉल बेअसर रहेगी। वहीं इंटरनेट डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में कंपनी 28 दिनों के लिए 1जीबी डाटा दे रही है। इस डाटा का यूज़ 4जी व 3जी दोनों नेटवर्क पर किया जा सकता है।

बीएसएनएल की ओर से पहले यह प्लान सिर्फ फिलहाल तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के लिए जारी किया गया था लेकिन अब इसे देश के अन्य सर्किल्स में भी जारी कर दिया गया है। यह प्लान जियो के 98 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। वॉयस कॉल और डाटा के साथ ही बीएसएनएल यूजर्स 118 रुपये के इस प्लान में 28 दिनों के लिए मुफ्त रिंगटोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

No posts to display