94 रुपये में मिल रही 75 दिनों की वैलिडिटी! सरकारी कंपनी ने तो कर दिया कमाल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/12/Smart-Phone-.jpg

टेलीकॉम बाजार की प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है। सभी कंपनियां कोशिश में लगी रहती है कि उनके नेटवर्क पर अधिक से अधिक यूजर जुड़ें और जो पहले से ही उनके ग्राहक हैं वह कंपनी का नेटवर्क छोड़कर किसी और के पास न चले जाएं। इसके लिए Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea सभी कोई न कोई आर्कषक प्लान या आॅफर लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited यानी BSNL ने 94 रुपये का ऐसा शानदार प्लान पेश कर रखा है जो 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग भी फ्री देता है।

BSNL 94 रुपये प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान को कंपनी ने STV_94 नाम दे रखा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह बीएसएनएल रिचार्ज प्लान सिर्फ 94 रुपये का आता है। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो 94 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 75 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करती है। लंबी वैधता के साथ ही इस BSNL Plan में डाटा और कॉलिंग के अलावा 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून सर्विस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिनका जिक्र आगे किया गया है।

BSNL के 94 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 75 दिनों के लिए 3 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। यह डाटा बिना किसी डेली लिमिट के आता है जिनका यूज़ 75 दिनों कभी भी किया जा सकता है। इसके अलावा बीएसएनएल अपने यूजर्स को 100 वॉयस मिनट भी प्रदान करती है। इनके यूज़ के बीएसएनएल ग्राहक पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट के लिए फ्री बात कर सकते हैं। इन फ्री मिनट्स के खत्म हो जाने के बाद 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा। यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स ध्यान दें! 555 रुपये वाले प्लान के लिए अब देने होंगे 666 रुपये, कर लें अपनी जेब ढ़ीली

BSNL STV 75 plan

उपरोक्त प्लान के अलावा बीएसएनएल ने एक और प्लान जारी किया हुआ है जो 75 रुपये में यूजर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इस 50 दिन की अवधि के लिए बीएसएनएल कस्टमर्स को कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है जो बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है। उपभोक्ता इस डाटा का इस्तेमाल 50 दिनों के भीतर कभी भी कर सकते हैं।

कॉल बेनिफिट की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को 100 मिनट दी जाती है जो कॉलिंग के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं। इन वॉयस मिनट्स का यूज़ लोकल व एसटीडी किसी भी नंबर पर किया जा सकता है जो नेशनल रोमिंग में भी मुफ्त काम करती है। ये 100 मिनट्स खत्म हो जाने के बाद बीएसएनएल ग्राहकों को वॉयल कॉलिंग के लिए 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा।