कैमरा कंपैरिजन : देखें रियलमी और आइकू में किस फोन का कैमरा है ज्यादा कमाल

Join Us icon

इंडियन मोबाइल मार्केट में पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 6T लॉन्च हो गया है। 35 हजार के बजट में आए इस मोबाइल में एडवांस फीचर्स और तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स दी गई है जो अपने कैमरा के लिए भी चर्चाओं में छाया हुआ है। इसी रेंज में वीवो सब-ब्रांड का iQOO Neo 9 Pro भी पहले से मौजूद है और रियलमी को सीधी टक्कर देता है। इन दोनों स्मार्टफोंस में किस का कैमरा किस पर भारी पड़ता है, यही जानने के लिए हमने कंपैरिजन किया है। आगे आप रियलमी जीटी 6टी तथा आइकू नियो 9 प्रो से खींची गई फोटो देख सकते हैं तथा स्लाइडर की मदद से दोनों की तुलना भी कर सकते हैं।

कैमरा कंपैरिजन

कैमरा सेंसरRealme GT 6TiQOO Neo 9 Pro
प्राइमरी रियर कैमरा50MP Sony LYT-60050MP Sony IMX920
सेकेंडरी रियर लेंस8MP Ultra-wide8MP Ultra-wide
सेल्फी कैमरा32 Megapixel16 Megapixel

Daylight कैमरा सैंपल

रियलमी जीटी 6टी की बात करें तो इस फोन की खींची गई फोटोज़ में कुछ ‘वार्म’ टोन नजर आई है। वहीं ​आइकू नियो 9 प्रो की फोटोज़ में ‘गहरे’ रंगों को कुछ अतिरिक्त ‘डार्क’ कर दिया गया है जिसका रिजल्ट थोड़ा ज्यादा बनावटी लग रहा है।

दिन में खींची गई नॉर्मल फोटो :

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

2x Zoom पर जब फोटो खींची गई तो रियलमी जीटी 6टी में कलर बैलेंस अपेक्षाकृत सही थी। वहीं आइकू नियो 9 प्रो से फोटो कैप्चर करने पर उनमें कॉन्ट्रास्ट इफेक्ट कुछ ज्यादा आया। ओवरआल रिजल्ट दोनों ही फोन का अच्छा है लेकिन iQOO में परछाई थोड़ी ज्यादा आ रही है।

2एक्स ज़ूम पर खींची गई फोटो :

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

Ultra-wide एंगल लेंस का इस्तेमाल करते हुए फोटो खींचने पर भी दोनों फोंस का रिजल्ट वैसा ही रहा है। रियलमी जीटी 6टी वार्म है तो आइकू नियो 9 प्रो डार्क। इस कैमरा सैंपल में ‘आसमान और बादलों’ का रंग बेहद अहम है जो Realme मोबाइल में रियल है। मुख्य बात यह है कि दोनों फोन अपनी-अपनी जगह अच्छा काम कर रहे हैं।

वाइड एंगल पर खींची गई फोटो :

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

उपर फोटोज़ आप देख सकते हैं कि रियलमी जीटी 6टी बिल्डिंग की दीवार, पेड़ के पत्ते तथा आर्किटेक्चर का रंग हल्की ‘येलो’ शेड के साथ दिखा रहा है। ठीक इसके उलट आइकू नियो 9 प्रो में इन सभी आब्जेक्ट को एक्स्ट्रा डार्क कर दिया गया है।

कौन बेहतर: Realme GT 6T

Portrait कैमरा सैंपल

पोर्ट्रेट मोड पर खींची गई फोटोज़ में बहुत ज्यादा अंतर नहीं मिला। Realme GT 6T में जहां हाई सेचुरेशन रिजल्ट सामने आया है वहीं iQOO Neo 9 Pro की फोटो में बैलेंस्ड टोल आई है। दोनों ही फोटोग्राफी में बैकग्राउंड अच्छे से ब्लर हुई है। ऑब्जेक्ट फिगर आउटलाइन की बात करें तो यहां रियलमी मोबाइल कुछ चूकता नजर आया है।

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

चेहरा तो सही से कैप्चर हुआ है लेकिन हाथ और उंगुलियों के पास जीटी 6टी थोड़ा गड़बड़ कर गया। उपर लगी फोटो में यह अंतर देख सकते हैं। बता दें कि दोनों ही फोटोज़ में f/2.2 अपर्चर पर पर bokeh इफेक्ट कैप्चर किया गया है।

कौन बेहतर: iQOO Neo 9 Pro

Selfie कैमरा सैंपल

फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटोज़ में हमने डेप्थ इफेक्ट का इस्तेमाल किया है। यहां Realme GT 6T ने तगड़े तरीके से बैकग्राउंड को ब्लर किया है वहीं iQOO Neo 9 Pro में बोका इफेक्ट हल्का। वहीं रियलमी मोबाइल से खींची गई सेल्फी में चौड़ा फिल्ड-ऑफ-व्यू प्राप्त हुआ है जो Group Selfie में मददगार साबित होगा।

कौन बेहतर: Realme GT 6T

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

Low-light कैमरा सैंपल

लो लाइट यानी रात में खींची गई फोटोज़ की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोंस ने बेहतरीन परफॉर्म किया है। लेकिन अगर कंपैरिज़न की बात करें तो Realme GT 6T में फोटो हल्की ओवर एक्सपोज्ड लग रही है तथा लाइट्स में भी चमक फैली हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर iQOO Neo 9 Pro में फोटो शार्प लगी जिसमें फ्लेर भी रिजल्ट खराब नहीं कर रही है।

कौन बेहतर: iQOO Neo 9 Pro

Before image
Realme GT 6T
After image
iQOO Neo 9 Pro

Realme GT 6T की फुल डिटेल पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)
iQOO Neo 9 Pro की पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here