
Realme GT 7T जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है और यह Realme GT 6T का सक्सेसर होगा। पिछले मॉडल की तरह Realme GT 7T भी मिड-रेंज फोन के रूप में आएगा। जिसमें पावरफुल हार्डवेयर और लेटेस्ट फीचर्स होंगे। यह Realme GT 7 का एक किफायती विकल्प बनेगा। जिसे अभी लॉन्च किया जाना बाकी है। Realme GT 7T के जल्द लॉन्च होने की जानकारी एक Realme एग्जीक्यूटिव ने 91मोबाइल्स के साथ शेयर की है। हालांकि, भारत में लॉन्च या चीन में डेब्यू को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Realme GT 7T की डिटेल्स (लीक)
- Realme GT 7T के बारे में अभी बहुत कम जानकारी है। कहा जा रहा है कि इसे 8GB रैम और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।
- स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX5085 है, जिसे कथित तौर पर इंडोनेशिया में TKDN रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के साथ रजिस्टर किया गया है।
- Realme GT 7T के NFC सपोर्ट और INT फीचर के साथ लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। कहा जा रहा है कि INT फीचर Apple के Intercom फीचर के समान होगा जो आपको एक HomePod या HomePod mini से दूसरे या अन्य Apple डिवाइस पर संदेश भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है।
चूंकि हम Realme GT 7T के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं हम केवल अनुमान लगा सकते हैं कि यह Realme GT 6T की तुलना में अपग्रेड के साथ आएगा। यह मिड-रेंज फोन पिछले साल मई में भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह एक पावर-पैक स्मार्टफोन है जो 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा है।
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Realme GT 6T में 6.78-इंच FHD+ (2780 x 1264 पिक्सल रिजॉल्यूशन) 1.5K डिस्प्ले है जिसमें 8T LTPO पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।
- इसमें 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मोड, 1000 निट्स का नॉर्मल ब्राइटनेस मोड और 1600 निट्स का हाई ब्राइटनेस मोड और 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मोड है। प्रत्येक मोड आउटडोर ब्राइटनेस लेवल के अनुसार एक्टिवेट होगा।
- प्रोसेसर: Realme GT 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह भारत में इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था।
- कैमरा: स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP SONY IMX355 वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको Realme GT 6T के साथ 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग: स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
बताते चलें कि Realme GT 6T भारत में उपलब्ध है, इसलिए हमें उम्मीद है कि Realme GT 7T भी यहां आएगा। इस आगामी Realme GT फोन के बारे में आने वाले दिनों में और भी जानकारी मिल सकती है।