जरा सोचिए आप शाम को आॅफिस से घर पहुंचते हैं और आपके फोन की बैटरी दम तोड़ने वाली है लेकिन मोबाईल चार्ज करने के लिए चार्जर और पॉवर प्लग दोनों ही पहले से बुक हैं तो ऐसे में या तो आपको नंबर का इंतजार करना पड़ता है या फिर अपना फोन चार्ज पर लगाने के लिए मिन्नत करनी पड़ती है। परंतु अब एक ऐसा डिवाईस आया है जिसके जरिये आप बिना किसी तार के एक साथ एक से ज़्यादा फोन चार्ज कर सकते हैं।
फ्रैंच कंपनी एनर्जी स्क्वॉयर की ओर से एक बेहद खास पैड नुमा स्टिकर का ईज़ाद किया गया है जिससे आप एक से ज़्यादा फोन को एक साथ किसी चार्जर से कनेक्ट किए बिना ही चार्ज कर सकते हैं। और इसके लिए आपको वायरलैस चार्जिंग सपोर्टिड स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, कोई भी फोन इस पैड पर रखने भर से खुद-ब-खुद चार्ज होना शुरू कर देगा।
कैसे काम करता है एनर्जी स्क्वॉयर :
एनर्जी स्क्वॉयर में दो उपकरणों का प्रयोग किया गया है। जिनमें से एक पैडनुमा डिवाईस है जो बेसिकली एक चौकोर आकार का चार्जिंग सर्फेस है और दूसरा है एक स्टीकर।
चार्जिंग सर्फेस यानि की पैड को यूएसबी चार्जर के जरिये पॉवर प्लग में लगाया जाता है। जिससे उस पैड में इलेक्ट्रिक सप्लाई होती है।
ब्लैकबेरी ला रहा है कीपैड वाला फोन, जानें कैसा है यह डिवाइस
इसी के साथ उपलब्ध स्टीकर को किसी भी स्मार्टफोन, आई-पैड, नोट या टैबलेट के पीछे लगाया जाता है। स्टीकर का एक कोना मोबाईल के यूएसबी चार्जिंग पोर्ट में लगाया जाता है।
स्टीकर को फोन में चिपकाने के बाद आपको फोन को चार्जिंग पैड पर रखना है और आपका फोन अपने आप बिना किसी तार चार्ज होना शुरू हो जाऐगा।
दरअसल एनर्जी स्क्वॉयर के स्टीकर में दो इलेक्ट्रोड चिप लगे हुए हैं तथा चार्जिंग पैड में इलेक्ट्रिक करंट होता है। जिससे स्टीकर लगे किसी भी डिवाईस को आप उस पैड पर रखते हैं तो आपका फोन चार्ज होने लगता है। कंपनी की ओर से बनाई गई चार्जिंग पैड का आकार इतना बड़ा है कि आप एक साथ तीन या चार मोबाईल चार्ज कर सकते हैं।
जानें असूस जेनफोन एआर के 5 शानदार फ़ीचर्स
एनर्जी स्क्वॉयर बेहद हल्का और मूवेबल डिवाईस है जिसे आप घर, आॅफिस या स्टडी टेबल कहीं भी रखकर अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरूवात है, वह लैपटॉप तथा अन्य उपकरणों को भी वॉयर फ्री पॉवर सप्लाई देने की राह में कार्यरत हैं। इस आधुनिक डिवाईस की कीमत की बात की जाए तो यह पांच स्टीकर ओर एक चार्जिंग पैड के पैक में आता है जिसका मूल्य 89 डॉलर यानि तकरीबन 6 हजार रुपये है।