लो बजट के लिए सैमसंग ने फिर कसी कमर, ला रही है बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03

Join Us icon

Samsung ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03s लॉन्च किया था जो सिर्फ 11,499 रुपये की शुरूआती की कीमत पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन 13MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और MediaTek P35 चिपसेट से लैस होकर आया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज़ के नए मोबाइल फोन पर काम कर कर रही है जो बेहद जल्द मार्केट में Samsung Galaxy A03 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन दरअसल अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां फोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं वहीं दूसरी ओर एफसीसी सर्टिफिकेशन ने यह साफ कर दिया है कि गैलेक्सी ए03 अब जल्द ही टेक मंच पर एंट्री लेने वाला है। एफसीसी पर यह सैमसंग फोन SMA032M मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है जहां बताया गया है कि Samsung Galaxy A03 बाजार में 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

cheap samsung phone low budget smartphone Galaxy A03 launch soon with 5000mah battery fcc listing
Samsung Galaxy A30s

Samsung Galaxy A03

सैमसंग गैलेक्सी ए03 की सभी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स में यह मालूम पड़ा है कि सैमसंग अपने नए फोन को 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च करेगी। यह फोन एंडरॉयड 11 के साथ सैमसंग वनयूआई 3.1 पर काम करेगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Unisoc SC9836A चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में Samsung Galaxy A03 पर से पर्दा उठा देगी। यह भी पढ़ें : Samsung अगले साल देगी बड़ा सरप्राइज, नए मोबाइल Galaxy A33 को कर सकती है लॉन्च

Samsung Galaxy A03s

सैमसंग गैलेक्सी ए03एस 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 11 ओएस आधारित वनयूआई 3.1 के साथ फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है।

cheap samsung phone low budget smartphone Galaxy A03 launch soon with 5000mah battery fcc listing
Samsung Galaxy A30s

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही Samsung Galaxy A03s में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here