Samsung अपनी Galaxy A-सीरीज का विस्तार करने की योजना बना रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि कंपनी साल 2022 में गैलेक्सी ए 13, गैलेक्सी ए 53 और गैलेक्सी ए 73 जैसे कुछ नए ए-सीरीज़ फोन को पेश कर सकती है। कंपनी द्वारा इन फोन पर काम किया जा रहा है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब गैलेक्सीक्लब.एनएल द्वारा साझा की गई ताजा जानकारी से पता चला है कि कंपनी गैलेक्सी ए 33 पर भी काम कर रही है। जैसा कि नाम से पता चलता है यह गैलेक्सी ए 32 हैंडसेट की जगह लेगा जो इस साल की शुरुआत में लॉन्त किया गया था।
फिलहाल, गैलेक्सी ए33 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी ए32 5जी और उसके बाद फरवरी में गैलेक्सी ए32 4जी लॉन्च किया गया था। इसलिए यह संभावना है कि A33 2022 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकता है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि A32 सीरीज के विपरीत, A33 केवल 5G वर्जन में आ सकता है। इसे भी पढ़ें: 5G की रेस में सैमसंग का बड़ा कदम, इंडिया में लॉन्च किया पावरफुल Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन, करेगा चीनी कम
Samsung Galaxy A32 : स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन की प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 SoC के साथ Mali-G52 2EEMC2 GPU के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। हालांकि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung लवर्स के लिए बुरी खबर, फिर टला Galaxy S21 FE का लॉन्च
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A32 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। Galaxy A32 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइटस ऑसम ब्लू और वॉलेट में मार्केट में उतारा गया है।