वृद्धा पेंशन स्टेटस/लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन (2024)

अगर आपकी आयु 60 साल है, तो फिर आप वृद्धा पेंशन (Old Age Pension Scheme) के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh (UP)) सरकार भी प्रदेश के लोगों के लिए वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत योग्य लोगों को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं? वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक (old age pension status check) कैसे कर सकते हैं? आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

वृद्धा पेंशन के लिए लाभार्थियों की संख्या (2023-24)

क्वार्टर-1 क्वार्टर-2
लाभार्थी की संख्या 42,10,186 47,25,400

वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें घर बैठे

वृद्धा पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस को आप घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले आपको UP Pension Portal जैसे कि https://sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां पर मोबाइल नंबर की मदद से खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगइन कर लें।



स्टेप-2:
इसके बाद टॉप मेन्यू से Old Age Pension (वृद्धावस्था पेंशन) वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।



स्टेप-3:
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां अपना पेंशन स्कीम (Old Age Pension) चुनना होगा।
स्टेप-4: इसके बाद अपना registration ID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है। फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद application status स्क्रीन पर दिखाई देगी।

वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023-24 में नाम कैसे चेक करें?

वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: यूपी पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in/ पर जाने के बाद Old Age Pension (वृद्धावस्था पेंशन) वाले ऑप्शन पर जाएं।



स्टेप-2:
यहां पर आपको Pensioners List का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप-3: फिर आप अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव सलेक्ट कर लें।



स्टेप-4:
अब पेंशनर की संख्या दिखाई देने वाले नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने गांव या शहर का Old Age Pensioner List दिखाई देगा।

वृद्धा पेंशन: Eligibility criteria

Vridha Pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:

वृद्धा पेंशन 2024 के लिए कैसे Online apply करें

यूपी पेंशन स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: यूपी पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in/ पर विजिट करें। इसके बाद Old Age Pension वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जो आपको टॉप मेन्यू में मिलेगा।



स्टेप-2:
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप-3: इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल को दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें।



स्टेप-4:
फिर आपको डिक्लरेशन सेक्शन वाले बॉक्स को चेक करना होगा, फिर Submit बटन पर क्लिक करें। आप चाहें, तो आवेदन फॉर्म को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन: टोल फ्री नंबर

वृद्धा पेंशन के लिए आप फोन नंबर 0522-3538700 या फिर टोल फ्री नंबर 18004190001 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, Samaj Kalayan Vibhag (UP) का पता है- Kalyan Bhawan Prag Narayan Road, Lucknow – 226001 और ईमेल-आईडी director.swd@dirsamajkalyan.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

वृद्धा पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक को बैंक खाते की आवश्यकता है?

हां, पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए आपको एक्टिव बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।

आवेदक को पेंशन राशि कब मिलती है दी जाएगी?

आवेदक को समाज कल्याण अधिकारी से अनुमोदन की तारीख से पेंशन राशि के साथ अधिकृत किया जाएगा।

आवेदक उल्लेख पेंशन से एक बार में कितने पेंशन प्राप्त कर सकता है।

आवेदक उल्लेख पेंशन से एक बार में केवल एक पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) प्राप्त कर सकता है।

क्या आवेदक एक ही या विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए एक से अधिक आवेदन कर सकता है?

नहीं। किसी भी पेंशन का लाभ उठाने के लिए केवल एक आवेदन भरना है। यदि आवेदक द्वारा अधिक आवेदन भरा जाता है तो आवेदक से संबंधित सभी अभिलेखों को डुप्लिकेट खाता विवरण के रूप में खारिज कर दिया जाता है।

क्या सरकारी कर्मचारी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है?

नहीं, सरकार कर्मचारी इस पेंशन स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

पेंशन राशि कब मिलेगी ?

एक वित्तीय वर्ष में पेंशन राशि 4 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है (अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च तक)

आवेदन कहां और कैसे भरें?

आवेदक को www.sspy-up.gov.in पर वृद्धावस्था पेंशन का चयन करें और फिर “आवेदन करें” विकल्प का चयन करें और “न्यू एंट्री फॉर्म” का चयन करें और आवेदन पत्र में डिटेल भरें।