पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? जानें तरीका

Join Us icon

पैन कार्ड (PAN card) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के साथ इस डॉक्यूमेंट की जरूरत बैंक अकाउंट ओपन करने, बैंकों से लोन लेन आदि जगहों पर होती है। अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड डाउनलोड (PAN card download) करना चाहते हैं, तो तरीका आसान है। आप इसे NSDL, UTIITSL और Income Tax E-Filing वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (pan card download kaise kare) ?

NSDL पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप ऑनलाइन ई-पैन कार्ड (e-PAN card) को NSDL और UTIITSL पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप आधार कार्ड की मदद ले सकते हैं। NSDL की वेबसाइट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले NSDL Protean पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.protean-tinpan.com/) पर जाना होगा।
स्टेप-2: ‘Quick Links’ में जाने के बाद के ‘पैन-न्यू फैसिलिटीज’ में जाएं।

pan card download hindi
स्टेप-3: ड्रॉपडाउन से आपको ‘Download e-PAN/e-PAN XML (PANs allotted in last 30 days)’ या फिर ‘Download e-PAN/e-PAN XML (PANs allotted prior to 30 days)’ वाले ऑप्शन में अपनी सुविधा के हिसाब से चुन लें। इसके बाद आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा।

pan card download hindi

स्टेप-4:
अब अगले पेज पर ‘Acknowledgement Number’ या ‘PAN’ विकल्प चुन सकते हैं। जब आप ‘पैन’ विकल्प चुनते हैं, तो अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि/निगमन और जीएसटीएन (यदि लागू हो), और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा।

pan card download hindi

स्टेप-5: वहीं अगर आप ‘Acknowledgement Number’ का विकल्प चुनते हैं, तो फिर तो पावती संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-6: कोई भी एक विकल्प चुनने के बाद नीचे दिए डिक्लरेशन पर टिक करें और ‘जेनरेट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-7: अब आपको ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-8: इसके बाद ‘डाउनलोड पीडीएफ’ बटन पर क्लिक करें। यदि ई-पैन का मुफ्त डाउनलोड समाप्त हो गया है, तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज प्राप्त होगा। ‘Continue with paid e-PAN download facility’ पर क्लिक करें और पेमेंट का विकल्प चुनें। भुगतान करने के बाद ‘Download PDF’ बटन पर क्लिक करें।

ई-पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। इसमें यह पासवर्ड के साथ आता है और पासवर्ड आपका डेट ऑफर बर्थ होता है।

UTIITSL पोर्टल से ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?

यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल के माध्यम से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि अगर आपने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर उसमें बदलाव किया है, तो 30 दिनों के भीतर तक मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद डाउनलोड करने के लिए भुगतान करना होगा। UTIITSL के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल https://pan.utiitsl.com/ पर विजिट करें।
स्टेप-2: फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘Download e-PAN’ टैब पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Click to Download’ विकल्प पर क्लिक करना है।

PAN card download

स्टेप-3:
इसके बाद आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पैन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज होगा। इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

PAN card download
स्टेप-4:
फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करना होगा और ओटीपी का उपयोग करके ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट (https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan) पर जाएं।
स्टेप-2: यहां पर आपको ‘Check Status/ Download PAN’ वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा, फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
PAN card download
स्टेप-3: अपना ‘आधार नंबर’ दर्ज करें और ‘कंटीन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ‘आधार ओटीपी’ दर्ज करें और ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें।

PAN card download
स्टेप- 5: आपके ई-पैन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी। जब नया ई-पैन आवंटित हो जाएगा, तो ई-पैन कॉपी डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड ई-पैन’ पर क्लिक करें।

सवाल-जवाब (FAQs)

PAN Card कस्टमर केयर नंबर क्या है?

पैन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है, तो फिर Income Tax Department के कस्टमर केयर नंबर +91-20-27218080, UTIITSL के कस्टमर केयर नबंर +91-33-40802999, 033-40802999 और
NSDL के कस्टमर केयर नंबर 020-27218080, 08069708080 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या ePAN कार्ड लीगल डॉक्यूमेंट है?

हां, ePAN card भी पारंपरिक पैन कार्ड की तरह ही लीगल है। दोनों ही एक ही डॉक्यूमेंट है।

ePAN card को डाउनलोड करने का शुल्क क्या है?

यदि आवेदन के एक महीने के भीतर ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करते हैं, तो फिर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, वहीं अगर आप 30 दिनों के बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो फिर UTIITSL वेबसाइट पर इसका शुल्क 8.26 रुपये है।

क्या पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ऐप उपलब्ध है?

नहीं, फिलहाल पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ऐप उपलब्ध नहीं है। आपको ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड को डाउनलोड करने लिए NSDL या फिर UTI की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

क्या बिना Acknowledgement Number के पैन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है?

हां, आप पैन कार्ड को बिना acknowledgment number के भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसके लिए PAN number, आधार नंबर, जन्म तिथि या फिर GSTIN (optional) की मदद ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here