फोन का IMEI नंबर कैसे चेक करें, जानें ये आसान तरीके

Join Us icon

आईएमईआई (IMEI) यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी किसी मोबाइल का यूनिक नंबर होता है, जिससे उस मोबाइस की पहचान होती है। मोबाइल नेटवर्क इस नंबर का उपयोग अपने नेटवर्क पर डिवाइस की पहचान के लिए करता है। भारत में हर मोबाइल डिवाइस के लिए IMEI number जरूरी है। डुअल सिम वाला फोन दो IMEI number के साथ आता है। बता दें कि IMEI नंबर की जरूरत फोन चोरी होने पर FIR  या फिर ट्रैक करने के लिए भी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं फोन का IMEI number कैसे चेक करें?

फोन से IMEI कैसे चेक करें

अगर आप फोन से IMEI नंबर चेक करना चाहते हैं, USSD codes एक सिंपल तरीका है। आप Samsung, Mi, Realme, OPPO, Vivo, OnePlus और Apple जैसे फोन पर USSD कोड डॉयल कर आईएमईआई नंबर का पता लगा सकते हैं। फॉलो करें ये तरीकाः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन पर डायलर ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: इसके बाद *#06# यूएसएसडी कोड को डायल करें।

imei number check kaise kare
स्टेप-3: इस कोड को डायल करते ही स्क्रीन पर IMEI number की डिटेल दिखाई देगी।

imei number check kaise kare
स्टेप-4: अब आप चाहें, तो IMEI number को नोट कर सकते हैं, तो फिर इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।

बिना फोन के IMEI number कैसे चेक करें

अगर आप किसी फोन को गूगल अकाउंट से कनेक्ट करते हैं, तो फिर गूगल उस फोन का IMEI नंबर आपके गूगल अकाउंट पर स्टोर करता है। जानें कैसे बिना फोन के आईएमईआई नंबर को चेक कर सकते हैं?

स्टेप-1: इसके लिए आपको गूगल के Find your phone (https://myaccount.google.com/intro/find-your-phone) पेज पर जाना होगा।
स्टेप-2: आपको यहां पर उस फोन को सलेक्ट करना है, जिसका आप IMEI नंबर चेक करना चाहते हैं।

imei number check
स्टेप-3: अब आपको यहां पर बायीं तरफ कॉर्नर पर फोन के नाम के ऊपर सेटिंग का आइकन दिखाई देगा। जब आपको उस पर क्लिक करें, तो फोन का मॉडल नंबर, IMEI नंबर और फोन को कब रजिस्टर किया था उसकी जानकारी मिल जाएगी।

iPhone में IMEI number कैसे चेक करें

अगर आप Apple iPhone का IMEI नंबर पता करना चाहते हैं, तो यह भी आसान है। इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप-1: आईफोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको General पर टैप करना होगा।
स्टेप-3: अब आप About को सलेक्ट कर लें।

imei number check
स्टेप-4: स्क्रॉल डाउन करने के बाद डिवाइस का IMEI number दिखाई देगा।

Android Phone का IMEI number कैसे पता करें

यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो फोन की सेटिंग्स से भी IMEI number का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: पहले एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
स्टेप-2: इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए About device में जाएं।
स्टेप-3: फिर Status menu को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड हैं, तो दोनों सिम स्लॉट के IMEI numbers की डिटेल दिखाई देगी।

imei number check

इसके अलावा, आप फोन के बॉक्स से भी IMEI numbers को चेक कर सकते हैं। आमतौर पर फोन बॉक्स के पिछले हिस्से या फिर किनारे वाले हिस्से पर आईएमईआई नंबर की डिटेल होती है।

सवाल-जवाब (FAQs)

IMEI Number की जरूरत कहां पड़ती है?

अगर आपका फोन चोरी या फिर कहीं खो जाता है, तो फिर फोन को ट्रैक करने के लिए IMEI Number की जरूरत पड़ती है। डु्अल सिम वाले फोन में दो IMEI numbers होते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को सूचित करने पर नंबर को ब्लॉक कर देता है। CEIR (Central Equipment Identity Register) सभी मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड रखता है और इसके पास अथॉरिटी होती है कि ऐसे केस में नंबर को ब्लैकलिस्ट या ब्लॉक कर सकते हैं।

मेरे फोन में दो आईएमईआई नंबर क्यों दिखते हैं?

IMEI number सिम स्लॉट के साथ लिंक्ड होता है। इसलिए अगर आपके फोन में दो सिम स्लॉट हैं, तो आपको दो IMEI numbers दिखाई देंगे।

क्या यह संभव है कि मोबाइल का IMEI number चेंज किया जा सकता है?

नहीं, IMEI number किसी फोन का यूनिक नंबर होता है, जो GSMA (Global System for Mobile Communications) द्वारा प्रदान किया जाता है। एक आम व्यक्ति इसे चेंज नहीं कर सकता है।

क्या IMEI Number से कोई पर्सनल जानकारी जुड़ी होती है?

नहीं, आपको फोन के IMEI number से कोई पर्सनल जानकारी नहीं जुड़ी होती है।

IMEI Number से फोन को ट्रैक किया जा सकता है?

हां, लॉ एजेंसी और पुलिस फोन के IMEI number का उपयोग कर उसे ट्रैक कर सकते हैं। यह आमतौर पर IMEI number और GPS tracking के जरिए होता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here