कूलपैड ने उतारा सबसे सस्ता 6जीबी रैम वाला फोन, जिसमें है 4,060एमएएच की बैटरी

Join Us icon

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने एंडरॉयड फोन सीरीज के तहत नया मॉडल कूल प्ले 6 को उतारा है। दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस फोन को फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है जो 16 मई से वहीं सेल के लिए उपलब्ध होगा। चीनी में इस फोन की कीमत 1499 चीनी युआन रखी गई है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 14,000 रुपये है। फिलहाल इसे विश्व का सबसे सस्ता 6जीबी रैम वाला फोन कहा जा सकता है।

4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ जेन एडमायर जॉय लॉन्च, कीमत भी बेहद आकर्षक

कूल प्ले 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन की सबसे बड़ी खायिसत है इसकी 6जीबी की रैम। दमदार रैम पावर के चलते यह फोन गेंमिग, वीडियो व अन्य प्रोसेसिंग को बेहद हल्का व स्मूथ बनाता है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर रन करता है।

coolpad-cool-play6-1

कंपनी की ओर से इसे 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले के साथ प्रीमियम मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पर पेश किया गया है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 510 जीपीयू भी शामिल है। कूल प्ले 6 की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

coolpad-cool-play6-2

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ फीचर्स से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

जियो ला रहा है अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट सर्विस, 3 माह तक सेवाएं होंगी मुफ्त

कंपनी की ओर से इसमें 4,060एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 252घंटों का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही कूल प्ले 6 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर इस फोन को गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है तथा उम्मीद है जल्द ही भारत में यह फोन इन्हीं वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

No posts to display