एक्सक्लूसिव : अगले माह लॉन्च होंगे कूलपैड के 2 फोन, आॅफलाइन सेग्मेंट में भी कंपनी देगी दस्तक

Join Us icon

पिछले कुछ सालों में कूलपैड ने भारतीय बाजार में बजट सेग्मेंट में अच्छी पहचान बनाई है। कंपनी ने कूलपैड नोट और कूलपैड कूल 1 डुअल जैसे डिवाइस को उतारा है जिसे उपभोक्ताओं ने काफी पसंद किया। वहीं आने वाले कुछ माह में कूलपैड कई नए ​​डिवाइस लॉन्च करने वाली है। खबर के अनुसार ​कूलपैड जुलाई से लेकर अगस्त तक 4 नए फोन लॉन्च करेगा जिसमें कूलपैड कूल चेंजर एस1 और कूलपैड कूल प्ले 6 जैसे डिवाइस शामिल है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि जहां अब तक कूलपैड सिर्फ आॅनलाइन एक्सक्लूसिव था वहीं अब कंपनी भारत में आॅफलाइन सेग्मेंट में भी दस्तक देने वाली है।

91मोबाइल्स को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार कूलपैड कूल चेंजर एस1 और कूलपैड कूल प्ले 6 को अगले माह के अंत तक ही लॉन्च किया जा सकता है। इन फोंस का प्रदर्शन कंपनी ने फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान किया था और अब इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने अब तक जहां 15,000 रुपये से कम के बजट पर अपने फोन लॉन्च किए थे। वहीं इस बार कूलपैड कूल चेंजर एस1 को 25,000 रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है। कंपनी फ्लैगशिप सेग्मेंट में दस्तक देने वाली है।

coolpad-cool-play-6-fb-new

पिछले कुछ माह के यदि भारतीय मोबाइल बाजार सेग्मेंट पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि शाओमी और मोटो जैसे ब्रांड जो अब तक विशेष रूप से आॅनलाइन सेग्मेंट में थे उन्होंने आॅफलाइन में भी अपने फोन लॉन्च किए हैं। वहीं इसी कड़ी में अब कूलपैड भी शामिल होने वाला है। प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी अब आॅनलाइन के अलावा भारत में आॅफलाइन सेग्मेंट में भी दस्तक देने वाली है। कूलपैड द्वारा अगले कुछ महीनों में दो फोन आॅफलाइन सेग्मेंट में पेश किए जाएंगे। दोनों फोन 8,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध होंगे।

जहां तक कूलचेंजर एस1 की बात है तो इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी की इन्बिल्ट मैमोरी व 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। हालांकि भारत में दोनों मॉडल लॉन्च होंगे कि नहीं।

coolpad-changer-s1

वहीं कूलपैड कूल प्ले 6 की बात करें तो कम रेंज के दस फोन को बेहद ही ताकतवर चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। आशा है कि कंपनी इसे 6जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी में पेश कर सकती है। इसके साथ ही फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है।

No posts to display