स्टाइलिश केशव गैजेट्स को भी बड़े स्टाइल से देखते हैं। केशव खेड़ा देश के जानें माने यूट्यूबर्स हैं जो टेक लवर्स की समस्याओं का समाधान यूट्यूब चैनल के जरिये करते हैं। मीडिया जगत में केशव लगभग सात साल पूरे कर चुके हैं और इस दौरान वे न्यूज एक्स और जी न्यूज जैसे चैनल्स से जुड़े थे। उन्होंने शुरुआत फैशन लाइफस्टाइल से की थी लेकिन पिछले चार सालों से वे मोबाइल तकनीक पर कार्य कर रहे हैं।