यूपीआई से क्रेडिट कार्ड कैसे करें लिंक और पेंमेंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

यूपीआई पेमेंट के लिए अब रुपे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

Join Us icon
Highlights

  • अब आप यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड भी यूज कर सकते हैं।
  • फिलहाल कुछ बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड पर ही यह सुविधा उपलब्ध है।
  • यहां हम यूपीआई ऐप से क्रेडिट कार्ड लिंक का तरीका बता रहे हैं।

देश में यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को काफी लोकप्रिय कर दिया है। यूपीआई में पहले जहां यूजर्स सिर्फ बैंक अकाउंट से पमेंट का ऑप्शन मिलता था अब क्रेडिट कार्ड से भी पमेंट कर सकते हैं। यूपीआई से फिलहाल सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड ही लिंक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह पेमेंट सिर्फ मर्चेंट क्यूआर कोड स्कैन करने पर ही होगा। यानी अगर आप अपने किसी दोस्त को पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको बैंक टू बैंक ट्रांसजेक्शन का इस्तेमाल करना होगा।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीआई पेमेंट ऐप में क्रेडिट कार्ड लिंक करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको यूपीआई ऐप में पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करना है इसकी जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही बताएंगे यूपीआई पेमेंट में क्रेडिट कार्ड कैसे यूज कर सकते हैं।

यूपीआई पेमेंट ऐप से क्रेडिट कार्ड लिंक

BHIM ऐप में क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड या फिर आईओस डिवाइस में BHIM ऐप ओपन करनी है।
स्टेप 2: अब आपको भीम ऐप में लॉग इन करना है।
स्टेप 3: अब आपको ‘Bank Accounts’ सेक्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: यह आपको + आइन पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको एड क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब आपको क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाला बैंक सलेक्ट करना है और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी सावधानी से भरनें और ओटीपी डालकर सब्मिट कर दें।

फोनपे में क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले फोन में फोनपे ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपको व्यू ऑल पेमेंट मैथड ऑप्शन को सलेक्ट करें।

स्टेप 3: नए पेज में आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन पर टैप कर कार्ड की डिटेल्स भरें और ओटीपी डालकर सब्मिट कर दें।

GPay में क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करें

स्टेप 1: सबसे पहले फोन में GPay ऐप ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
स्टेप 2: यहां आपको सेट अप पेमेंट मैथड या फिर पे बिजनेसस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना और कार्ड स्कैन के लिए कैमरा ओपन हो जाएगा। आप मैनुअली भी कार्ड डिटेल्स भर सकते हैं।

gpay

स्टेप 4: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे भर दें और कार्ड लिंक हो जाएगा।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें

यूपीआई से लिंक क्रेडिट कार्ड सिर्फ मर्चेंट अकाउंट में ही पेमेंट कर पाएंगे। जैसे ही आप मर्चेंट क्यूआर कोड स्कैन करेंगे तो आपको बैंक या क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा। इसे सब्मिट करने पर ही पेमेंट पूरी होगी। बता दें कि 2000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज देना होगा। उससे कम के ट्रांसजेक्शन फ्री होंगे।

यूपीआई फिलहाल इन बैंक के रुपे कार्ड सपोर्ट करता है।

  • HDFC बैंक
  • इंडियन बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here