UPI Lite की लिमिट बढ़ी, अब बिना इंटरनेट के कर पाएंगे ज्यादा पैसे का भुगतान

Join Us icon
upi payment charge details in hindi

UPI Lite डिजिटल पेमेंट की राह में बड़ा कदम है जिसे NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा पेश किया गया है। इस सर्विस की सहायता से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई ट्रांजेक्शन की जा सकती है। पहले जहां एक बार में अधिकतम 200 रुपये का भुगतान किया जाता था वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति (RBI Credit Policy) का ऐलान करते हुए इस लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।

UPI Lite की लिमिट

यूपीआई लाइट जब चलन में लाया गया था तो इसमें 200 रुपये की इंस्टेंट पेमेंट की जा सकती है। यह​ सिंगल टैप पेमेंट होती है जिसके लिए न तो इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है और न ही यूपीआई पिन (UPI PIN) डाला जाता है। वहीं आम जनता को अतिरिक्त फायदा देते हुए आबीआई ने इस ​लिमिट को बढ़ा दिया गया है। आज से UPI Lite के जरिये बिना इंटरनेट और यूपीआई पिन के 500 रुपये तक की पेमेंट की जा सकती है।

क्यों बढ़ाई गई UPI Lite की लिमिट?

यूपीआई लाइट की लिमिट को बढ़ाने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया है। गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने घोषणा करते हुए कहा है कि ऐसा करने से देश में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल भी अधिक होगा तथा यह सुविधा ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। आरबीआई के मुताबिक UPI Lite को लाने का मकसद ही यही था कि लोग अपनी नॉर्मल दिनचर्या में भी छोटी-मोटी ट्रांजैक्शन के लिए भी यूपीआई यूज़ करें।

UPI Lite के फायदे

1) यूपीआई लाइट एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिससे बिना UPI PIN के ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

2) इसके पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

3) UPI lite में एक ही क्लिक से पेमेंट पूरी हो जाती है, इसमें कई स्टेप्स ने होकर नहीं गुज़रना पड़ता।

4) यूपीआई लाइट कभी फेल नहीं होती, बेशक ट्रांजैक्शन के दौरान बैंक सर्वर डाउन ही क्यों न हो।

5) UPI lite पर ​सिंगल टैप से ही 500 रुपये की इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं।

6) एक बार में अधिकतम 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

7) दो हजार रुपये की यह ट्रांजैक्शन दिन में अधिकतम 2 बार की जा सकती है।

8) 24 घंटे यानी 1 दिन में कुल 4,000 रुपये की ट्रांजैक्शन पेटीएम लाइट पर हो सकती है।

9) यह 3-लेवल बैंक-ग्रेड सिक्योर टेक्‍नोलॉजी है। जिसपर फ्रॉड से बचाव रहता है।

10) Paytm UPI lite के जरिये की जाने वाली पेमेंट बैंक पासबुक में नहीं दिखाई जाती है।

यूपीआई लाइट का सबसे बड़ा फायदा रोजमर्रा की जिदंगी में उठाया जा सकता है। किराना स्टोर, मुहल्ले की दुकान, दूध-सब्जी की खरीदारी, पनवाड़ी जैसे ठिकानों पर यह बेहद तेजी से और बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकती है। वहीं 10-15 रुपये जैसी छोटी-छोटी पेमेंट भी सीधे बैंक से नहीं कटती है और बैंक हिस्ट्री भी सही से मेंटेन रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here