सिर्फ 649 रुपये में मिल रहा है Moto G30, जानें क्या है यह धांसू स्कीम

Join Us icon

Motorola कंपनी आने वाली 20 अप्रैल को भारत में अपनी ‘जी’ सीरीज़ के तहत दो नए मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है जो Moto G60 और Moto G40 Fusion नाम के साथ लॉन्च होंगे। इन दोनों नए स्मार्टफोंस के आने से पहले कंपनी इसी सीरीज़ के हालिया लॉन्च मोबाइल फोन Moto G30 को भारी प्राइस कट के साथ पाने का मौका दे रही है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ऑफर के तहत यह फोन बेहद ही खास कीमत सिर्फ 649 रुपये में अपना बनाया जा सकता है।

Moto G30 को फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 649 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। शॉपिंग साइट ने इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर जारी किया है जिसके तहत पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 10,350 रुपये की छूट मिल रही है। गौरतलब है कि मोटो जी30 पिछले महीने 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था और इस एक्सचेंज ऑफर में फोन का सेलिंग प्राइस सिर्फ 649 रुपये तक आ रहा है। यहां बता दें कि हमने 4 साल पुराने मोबाइल फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत सब्मिट कराया तो अधिकतम 8,650 रुपये का फायदा मिल रहा था जिसके बाद फोन की कीमत 2,349 रुपये तक आ गई थी।

Moto G30

मोटोरोला मोटो जी30 को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें तो बेजल लेस हैं परंतु नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 20:09 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्सविज़न आईपीएस टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 269पीपीआई पिक्सल पर डेनसिटी सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : Moto G60 और Moto G40 Fusion इंडिया में 20 अप्रैल को होंगे लॉन्च, मिलेगा 108MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी

Moto G30 को एंडरॉयड 11 ओएस के ‘स्टॉक’ पर लॉन्च किया गया है। यहां बता दें कि स्टॉक एंडरॉयड उस प्योर एंडरॉयड को कहा जाता है जिसमें ओएस या यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी जाती है। मोटोरोला मोटो जी30 स्मार्टफोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो जी30 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi सस्ता फोन Redmi 10 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, 64 MP कैमरे वाले Redmi Note 10s की भी है तैयारी

Motorola Moto G30 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड मोटो लोगो दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो जी30 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को Dark Pearl और Pastel Sky कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here