मोटो स्मार्टफोन्स पर 4,500 रुपये तक की छूट के साथ ही 100जीबी 4जी डाटा फ्री

त्यौहारों के इस सीज़न में हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन व आर्कषक डील्स और आॅफर ला रही है। एक ओर जहां ई-कॉमर्स ने फेस्टीवल सेल चलाई है वहीं स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसी तरह मोटोरोला इंडिया भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन आॅफर्स लेकर आई है जिसमें 4,500 रुपये तक की छूट के साथ ही बिना ब्याज की ईएमआई और अनेंको आर्कषक डील मिल रही है।
2,000 रुपये से भी कम में लॉन्च होगा एयरटेल 4जी वोएलटीई फोन, अक्टूबर के पहले सप्ताह में देगा दस्तक
मोटोरोला की ओर से ‘हैलो नवरात्री’ टाईटल के साथ सेल शुरू की गई है। मोटोरोला की यह सेल तीन दिन के लिए आयोजित की गई जो सिर्फ आॅनलाईन प्लेटफार्म पर न रह कर आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी लागू है। यह स्पेशल सेल 30 सितंबर तक चलने वाली है जिसमें स्मार्टफोन के साथ जेबीएल स्पीकर्स भी बड़े डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं।
मोटोरोला की इस सेल में 29,499 रुपये वाला मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन 4,500 रुपये की बड़ी छूट के साथ सिर्फ 24,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये की आॅर्मर किट मुफ्त दी जा रही है तथा साथ ही जेबीएल साउंटबूस्ट स्पीकर पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पैनासोनिक ने लॉन्च किया सस्ता 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन
इस सेल में 14,999 रुपये वाला मोटो जी5एस सिर्फ 12,999 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह 15,999 रुपये वाला मोटो एम 12,999 रुपये, 12,599 रुपये की कीमत वाला मोटो जी5 10,999 रुपये तथा 8,999 रुपये वाला मोटो ई4 सिर्फ 8,199 रुपये में मिल रहा है।
जियोनी ला रहा है 6-इंच स्क्रीन वाला फोन जो चलेगा एंडरॉयड नुगट पर
डिस्काउंट के साथ ही फोन की खरीद पर मोटोरोला की ओर से जियो ग्राहकों को 100 जीबी तक का अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आॅफर सेल में नो कास्ट ईएमआई के साथ ही एक्सचेंज आॅफर की सुविधा भी दी जा रही है।